जम्मू कश्मीर: सांबा में हथियारों की खेप बरामद, नवरात्रों में खलल डालने की थी साजिश

By सुरेश एस डुग्गर | Published: October 7, 2021 01:06 PM2021-10-07T13:06:50+5:302021-10-07T13:11:03+5:30

बीएसएफ का कहना था कि ये हथियार आतंकियों के लिए भेजे जाने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हथियारों की की खेप को उठाने वाला कौन था। बहरहाल, सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ के जवाल सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

jammu kashmir samba weapons consignment recovered navratras | जम्मू कश्मीर: सांबा में हथियारों की खेप बरामद, नवरात्रों में खलल डालने की थी साजिश

प्रतीकात्मक तस्वीर.

Highlightsइन हथियारों में चार पिस्तौल, आठ पिस्तौल मैगजीन और 232 आरडीएस शामिल हैं। फिलहाल यह पक्के तौर पर पता नहीं चल पाया है कि यह हथियार सीमा पार कैसे आए थे।बहरहाल, सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ के जवाल सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

जम्मू: बीएसएफ ने हथियारों की बड़ी तस्करी के प्रयास को विफल करते हुए दावा किया है कि आतंकी नवरात्रों पर जम्मू में खलल डालने के इरादे लिए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद जब्त किए हैं। 

इन हथियारों में चार पिस्तौल, आठ पिस्तौल मैगजीन और 232 आरडीएस शामिल हैं। फिलहाल यह पक्के तौर पर पता नहीं चल पाया है कि यह हथियार सीमा पार कैसे आए थे।

हालांकि, बीएसएफ का कहना था कि ये हथियार आतंकियों के लिए भेजे जाने की आशंका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि हथियारों की की खेप को उठाने वाला कौन था। बहरहाल, सीमावर्ती क्षेत्र में बीएसएफ के जवाल सघन तलाशी अभियान चला रहे हैं।

बीएसएफ के डीआइजी एसपीएस संधु की ओर से फिलहाल सार्वजनिक की गई जानकारी में बताया गया है कि सीमा सुरक्षा बल के जवानों को हथियारों की तस्करी की गुप्त सूचना मिली। उसके आधार पर सांबा जिले के सीमावर्ती इलाकों में जवानों ने सर्च आपरेशन शुरू कर दिया।

इस दौरान जवानों को अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार से भेजी गई हथियारों और गाला-बारूद की खेप मिली। उसे जब्त कर जांच शुरू कर दी गई है। इस खेप में 04 पिस्टल, 08 पिस्टल मैगजीन और 232 आरडीएस के अलावा काफी मात्रा में कारतूस शामिल हैं।

Web Title: jammu kashmir samba weapons consignment recovered navratras

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे