जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ के दौरान 14 की मौत, हिज्बुल कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर

By पल्लवी कुमारी | Updated: December 15, 2018 13:15 IST2018-12-15T13:15:55+5:302018-12-15T13:15:55+5:30

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में मुठभेड़ के दौरान जो आतंकी मारा गया था वो हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर जहूर ठोकर था। जिसका राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की हत्या में नाम आया था। इस मुठभेड़ में सात आम नागरिकों की भी मौत हो गई है। 10 से ज्यादा लोगों की हालत गंभीर है।

Jammu kashmir: Pulwama Army jawan, 3 militants and 6 civilians killed in encounter | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ के दौरान 14 की मौत, हिज्बुल कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: पुलवामा मुठभेड़ के दौरान 14 की मौत, हिज्बुल कमांडर सहित 3 आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को हुए आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर हो गए हैं। जिसमें एक जवान भी शहीद हो गया था। इस मुठभेड़ में कुल 14 की मौत हुई हैं। जिसमें तीन आतंकी, दस आम नागरिक, और एक सेना का जवान भी शामिल है। खबरों के मुताबिक इस मुठभेड़ में कई आम नागरिक घायल भी हैं। 
 

सेना के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों को दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले में सिर्नू गांव में आतंकवादियों के मौजूद होने की खुफिया सूचना मिली थी, जिसके बाद शनिवार को सुबह गांव की घेराबंदी कर दी गई और खोज अभियान चलाया गया।

खबरों के मुताबिक उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबल तलाश अभियान में लगे थे तो उस समय आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुआ। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए और एक सैनिक की भी मौत हो गई।


अभी मारे गए आतंकवादियों की पहचान और उनके समूह का पता नहीं चला है। बताया जा रहा है कि इस ऑपरेशन में मारे गए आतंकियों में से एक हिज्बुल मुजाहिदीन का कमांडर जहूर ठोकर भी है। मारा गया आतंकी राष्ट्रीय राइफल्स के जवान औरंगजेब की हत्या में जहूर का नाम सामने आया था। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में दस आम नागरिकों की भी मौत हो गई है। 

पुलवामा में मुठभेड़ स्थल के पास सुरक्षाबलों के साथ स्थानीय लोगों की झड़प हो गई थी। जिसमें, मुठभेड़ का विरोध कर रहे लोगों ने इस दौरान सुरक्षाबलों पर पथराव किया और हालत को काबू करने के लिए सुरक्षाबलों ने कई राउंड फायरिंग की। जिसमें दस आम नागरिकों की मौत हो गई है। 

Web Title: Jammu kashmir: Pulwama Army jawan, 3 militants and 6 civilians killed in encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे