Jammu Kashmir Phase 3 Voting: अंतिम चरण में मतदान शुरू, कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों का भाग्य तय होगा

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 1, 2024 10:16 IST2024-10-01T10:14:44+5:302024-10-01T10:16:18+5:30

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान शुरू हो गया है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश के सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में 39.18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं।

Jammu Kashmir Phase 3 Voting begins final phase fate of many prominent political figures will be decided | Jammu Kashmir Phase 3 Voting: अंतिम चरण में मतदान शुरू, कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों का भाग्य तय होगा

जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान शुरू

Highlightsजम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान शुरू अंतिम चरण में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों का भाग्य तय होगासशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान पूरे क्षेत्र में सुचारू और सुरक्षित मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं

जम्‍मू:  जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में मतदान शुरू हो गया है, जिसमें केंद्र शासित प्रदेश के सात जिलों के 40 विधानसभा क्षेत्रों में 39.18 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी (सीईओ) पांडुरंग के पोल ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया के लिए सभी व्यवस्थाएं कर ली गई थीं और उन्हें उम्मीद है कि मतदान प्रतिशत में भारी वृद्धि होगी। सुरक्षा उपायों को बढ़ा दिया गया है, जम्मू कश्मीर पुलिस, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) के जवान पूरे क्षेत्र में सुचारू और सुरक्षित मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित कर रहे हैं। 

अंतिम चरण में कई प्रमुख राजनीतिक हस्तियों का भाग्य तय होगा, जिनमें 17 पूर्व मंत्री, आठ पूर्व विधायक और चार अधिकारी शामिल हैं, जिन्होंने चुनावी दौड़ में शामिल होने के लिए सेवाओं से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) ली है। कश्मीर संभाग में शीर्ष दावेदारों में पूर्व उपमुख्यमंत्री मुजफ्फर हुसैन बेग और पूर्व मंत्री ताज मोहिउद्दीन, सज्जाद लोन, सैयद बशारत बुखारी, गुलाम हसन मीर और इमरान अंसारी शामिल हैं, जो पीपुल्स कांफ्रेंस, अपनी पार्टी, नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) जैसी प्रमुख राजनीतिक पार्टियों का प्रतिनिधित्व करते हैं।

जम्मू से प्रमुख हस्तियां जैसे पूर्व मंत्री तारा चंद (छंब), मुला राम (मढ़), शाम शर्मा और अजय सडोत्रा ​​(जम्मू उत्तर), साथ ही रमन भल्ला और चौधरी गारू राम (जम्मू दक्षिण-आरएस पुरा) सहित अन्य वरिष्ठ राजनेता भी जीत के लिए जोर लगा रहे हैं।

उल्लेखनीय उम्मीदवारों में भाजपा के राष्ट्रीय सचिव नरिंदर सिंह और पूर्व विधायक देवेंद्र सिंह राणा शामिल हैं, जो क्रमशः जम्मू दक्षिण-आरएस पुरा और नगरोटा से चुनाव लड़ रहे हैं। दौड़ में अन्य प्रमुख नेताओं में बलवंत सिंह मनकोटिया (चिनैनी), चौधरी लाल सिंह (बसोहली) और हर्षदेव सिंह (चिनैनी) शामिल हैं। यह चरण सभी राजनीतिक दलों के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि मतदाता कई हाई-प्रोफाइल चुनावी लड़ाइयों के परिणाम पर अंतिम निर्णय लेंगे।  और इसी चरण के परिणाम तय करेंगें कि जम्‍मू कश्‍मीर में किसकी सरकार बनेगी।

Web Title: Jammu Kashmir Phase 3 Voting begins final phase fate of many prominent political figures will be decided

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे