पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, LoC पर की गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब 

By रामदीप मिश्रा | Published: September 8, 2019 12:49 PM2019-09-08T12:49:31+5:302019-09-08T12:53:26+5:30

सीजफायर उल्लंघनः पाकिस्तान ने सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में रविवार सुबह करीब 10 बजे छोटे हथियारों के साथ गोलीबारी की।

Jammu Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Sunderbani and Nowshera Sectors by firing of small arms and shelling with mortars | पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर उल्लंघन, LoC पर की गोलाबारी, भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब 

File Photo

Highlightsजम्मू-कश्मीर से अनुच्छेज 370 के हटने के बाद पाकिस्तान L0C पर लगातार नापाक हरकतें कर रह है और वह सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है।उसने रविवार (08 सितंबर) को एकबार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेज 370 के हटने के बाद पाकिस्तान L0C पर लगातार नापाक हरकतें कर रह है और वह सीजफायर का उल्लंघन कर रहा है। उसने रविवार (08 सितंबर) को एकबार फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है, जिसका भारतीय सुरक्षाबल मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। 

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, 'पाकिस्तान ने सुंदरबनी और नौशेरा सेक्टर में रविवार सुबह करीब 10 बजे छोटे हथियारों के साथ गोलीबारी की। साथ ही साथ मोर्टार दागे। उसकी इस हरकर का भारतीय सेना के जवानों ने करारा जवाब दिया है।

इससे पहले पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा से लगी अग्रिम चौकियों और गांवों पर पाकिस्तान की तरफ से मोर्टार और गोले दागे गए थे। छोटे हथियारों से गोलीबारी की गई थी, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया था।

वहीं, आपको बता दें कि पाकिस्तान ने अगस्त महीने में अखनूर सेक्टर से लेकर उड़ी-गुरेज तक का शायद कोई इलाका बचा होगा जहां इस अवधि में पाक तोपखानों ने सीजफायर के बावजूद गोले न बरसाए हों। आधिकारिक रिकॉर्ड के अनुसार, 300 बार से अधिक सीजफायर उल्लंघन सिर्फ अगस्त महीने किया गया।

पाकिस्तान के सीजफायर उल्लंघन के कारण 5 की जान जा चुकी हैं, बीसियों जख्मी हैं और 100 से अधिक घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके हैं। जबकि सरकारी तौर पर 6 जवान भी इस दौरान शहीद हो चुके हैं।

Web Title: Jammu Kashmir: Pakistan violated ceasefire in Sunderbani and Nowshera Sectors by firing of small arms and shelling with mortars

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे