जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा में रातभर हुई आतंकवादियों और सेना में मुठभेड़, 1 आतंकवादी ढेर

By भाषा | Published: July 9, 2018 08:55 AM2018-07-09T08:55:23+5:302018-07-09T08:56:54+5:30

हाल ही में सेना के जवान जावेद डार व औरंगजेब को आतंकियों ने अगवा कर के गोली मार दी थी।

Jammu Kashmir Kupwada Indian army and terrorist encounter | जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा में रातभर हुई आतंकवादियों और सेना में मुठभेड़, 1 आतंकवादी ढेर

जम्मू कश्मीरः कुपवाड़ा में रातभर हुई आतंकवादियों और सेना में मुठभेड़, 1 आतंकवादी ढेर

श्रीनगर, नौ जुलाई: जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों के साथ कल रात भर चली मुठभेड़ के बाद आज सुबह एक आतंकवादी को मार गिराया गया। हालांकि, अभी तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि इस मुठभेड़ में अब तक एक आतंकवादी मारा गया है। 

कुपवाड़ा जिले के हंदवारा के जंगली इलाके में आतंकवादियों की उपस्थिति से संबंधित गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने कल देर रात इलाके को घेर लिया तथा तलाशी अभियान चलाया। इसके बाद यह मुठभेड़ शुरू हो गयी। अधिकारी ने बताया कि अभियान जारी है।

जम्मू कश्मीरः सेना के जवानों से हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत, त्राल और पुलवामा में लगा कर्फ्यू

उल्लेखनीय है जम्मू कश्मीर में इन दिनों भारतीय सरकार ने सेना को ऑपरेशन ऑल आउट की छूट दे रखी है। इसका मतलब होता है कि सेना अपने विवेक से आतंकी गतिविध‌ियों को पहचाने और आतंक की आशंका मात्र पर सेना कार्रवाई कर सकती है।

हाल ही में सेना के जवान जावेद डार व औरंगजेब को आतंकियों ने अगवा कर के गोली मार दी थी। इसके बाद सेना अपना अभियान और तेज कर दिया है। 

Web Title: Jammu Kashmir Kupwada Indian army and terrorist encounter

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे