जम्मू कश्मीरः सेना के जवानों से हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत, त्राल और पुलवामा में लगा कर्फ्यू

By आदित्य द्विवेदी | Published: July 7, 2018 02:21 PM2018-07-07T14:21:24+5:302018-07-07T14:21:24+5:30

कश्मीर के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं।

Jammu Kashmir: 3 people died in clash security forces, Curfew imposed | जम्मू कश्मीरः सेना के जवानों से हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत, त्राल और पुलवामा में लगा कर्फ्यू

जम्मू कश्मीरः सेना के जवानों से हिंसक झड़प में तीन लोगों की मौत, त्राल और पुलवामा में लगा कर्फ्यू

श्रीनगर, 7 जुलाईः जम्मू कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षा बलों पर पत्थरबाजों ने हमला कर दिया। जवाबी कार्रवाई में तीन लोगों की मौत हो गई इसमें एक 16 साल की लड़की भी शामिल है। इस झड़प में सेना के जवानों समेत करीब 10 लोग घायल हो गए। पत्थरबाजी उस वक्त शुरू हुई जब कुलगाम के रेडवनी इलाके में सुरक्षा बल के जवान तलाशी अभियान चला रहे थे। त्राल और पुलवामा में कर्फ्यू लगा दिया गया है। घाटी के कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई हैं। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में क्यूमोह क्षेत्र के हवोरा मिशीपोरा गांव में प्रदर्शनकारियों और सुरक्षा बलों के बीच झड़प हो गई थी। अधिकारी ने बताया कि उन्होंने भीड़ को तितर बितर करने के लिए बल का इस्तेमाल किया जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि विस्तृत जानकारी आना बाकी है। 

सुरक्षाबलों की फायरिंग में जिन लोगों की मौत हुई है उनकी पहचान 22 वर्षीय शाकिर अहमद, 20 वर्षीय इरशाद माजिद और 16 वर्षीय अंदलीब के रूप में हुई है। सभी कुलगाम के स्थानीय निवासी हैं। 

इससे पहले सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले के जंगल से हथियारों और गोला - बारूद का एक बड़ा जखीरा बरामद किया था। सेना के एक अधिकारी ने आज बताया कि बरामद हथियारों में 11 आईईडी भी शामिल हैं। 

अधिकारी ने कहा कि इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के अलावा जंगल से जब्त सामान में पाकिस्तानी मुद्रा, दो एके राइफल, तीन पिस्टल, रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) के तीन गोले और चीन निर्मित चार हथगोले शामिल हैं। उन्होंने कहा कि बरामद सामान में 16,500 रूपये मूल्य की पाकिस्तानी मुद्रा , एक दिशासूचक यंत्र , दो नक्शे , एक खंजर , सात कप्युनिकेशन सेट , एक कूट संकेत तथा कुछ दूसरी चीजें भी शामिल हैं।

लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!

Web Title: Jammu Kashmir: 3 people died in clash security forces, Curfew imposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे