Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: कोरोना वायरस की वजह से जम्मू कश्मीर की विभिन्न जेलों से 204 कैदी होंगे रिहा

By भाषा | Published: April 15, 2020 05:46 AM2020-04-15T05:46:12+5:302020-04-15T05:46:12+5:30

एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “केंद्र शासित क्षेत्र की विभिन्न जेलों से एक से 13 अप्रैल के बीच 204 कैदियों को रिहा किया गया।

Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: 204 prisoners will be released from various jails in Jammu and Kashmir due to Corona virus | Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: कोरोना वायरस की वजह से जम्मू कश्मीर की विभिन्न जेलों से 204 कैदी होंगे रिहा

कोरोना की वजह से जेल से रिहा होंगे कैदी

Highlightsकश्मीर में छोड़े गए अपराधियों में पीएसए के तहत गिरफ्तार किये गए 45 कैदी शामिल हैं।इसके अलावा विचाराधीन कैदी समीक्षासमिति द्वारा 78 विचाराधीन कैदियों को भी रिहा करने का फैसला किया गया।

जम्मू: कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर जम्मू और कश्मीर की जेलों में भीड़ भाड़ कम करने के उद्देश्य से इस महीने 204 कैदियों को रिहा किया गया जिनमें से 45 ऐसे कैदी थे जिन्हें सख्त जन सुरक्षा कानून (पीएसए) के तहत गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि इसके अलावा गृह विभाग ने केंद्र शासित क्षेत्र के बाहर की जेलों में बंद 41 कैदियों से भी पीएसए हटा दिया है और उनकी रिहाई के आदेश दिये हैं। एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने पीटीआई को बताया, “केंद्र शासित क्षेत्र की विभिन्न जेलों से एक से 13 अप्रैल के बीच 204 कैदियों को रिहा किया गया ।

इनमें पीएसए के तहत गिरफ्तार किये गए 45 कैदी शामिल थे। इसके अलावा विचाराधीन कैदी समीक्षासमिति द्वारा 78 विचाराधीन कैदियों को भी रिहा करने का फैसला किया गया।” उन्होंने कहा कि 204 कैदियों में से 16 को परोल पर छोड़ा गया।

तीन सद्स्यों वाली एक उच्चाधिकार प्राप्त समिति ने आतंकवाद से जुड़ी घटनाओं में शामिल कैदियों को छोड़कर अन्य वारदातों में शामिल इन कैदियों को एक अप्रैल को रिहा करने के निर्देश दिये थे।  

Web Title: Jammu Kashmir Ki Taja Khabar: 204 prisoners will be released from various jails in Jammu and Kashmir due to Corona virus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे