जम्मू कश्मीर: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकवादी हमलों की ‘साजिश’ कर रहे ISI एजेंट गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 7, 2018 19:21 IST2018-12-07T19:21:15+5:302018-12-07T19:21:15+5:30

जम्मू कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोप में एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

jammu kashmir: isi agent arrested in kishtwar conspiracy of terrorist attacks | जम्मू कश्मीर: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकवादी हमलों की ‘साजिश’ कर रहे ISI एजेंट गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर: सेना को मिली बड़ी कामयाबी, आतंकवादी हमलों की ‘साजिश’ कर रहे ISI एजेंट गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर पुलिस ने किश्तवाड़ जिले में आतंकवादी हमलों की साजिश रचने के आरोप में एक संदिग्ध आईएसआई एजेंट को शुक्रवार को गिरफ्तार किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि किश्तवाड़ में मलिकपेठ इलाके के निवासी सेहरान शेख उर्फ अबू जुबैर को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के एजेंट के तौर पर काम करने के आरोप में जिले में एक छापे के दौरान गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि शेख किश्तवाड़ में जम्मू कश्मीर पुलिस, सशस्त्र बलों और सेना के प्रतिष्ठानों के बारे में सूचनाएं एकत्रित कर रहा था। वह पाकिस्तान स्थित आतंकवादी समूह हरकत-उल-मुजाहिदीन के संपर्क में आया था।

अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा प्रतिष्ठानों के बारे में सूचनाएं एकत्रित करने का मकसद आतंकवादी हमलों की साजिश रचना था। ऐसी सूचनाएं थी कि प्रतिबंधित संगठन जिले में आतंकवादी हमले करने के लिए एजेंटों का इस्तेमाल कर रहा है।

उन्होंने बताया कि आरोपी ने अपनी संलिप्तता कबूल कर ली है। पुलिस ने पाया कि अर्द्धसैन्य बलों के प्रतिष्ठानों संबंधी वीडियो समेत कई वीडियो पाकिस्तान के नंबरों पर भेजी गई।
 

Web Title: jammu kashmir: isi agent arrested in kishtwar conspiracy of terrorist attacks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे