जम्मू-कश्मीर में हादसे का शिकार हुआ भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी
By अनिल शर्मा | Updated: March 11, 2022 14:57 IST2022-03-11T14:49:55+5:302022-03-11T14:57:09+5:30
रक्षा अधिकारी के अनुसार खोज दल मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बलों के खोज दल हेलिकॉप्टर चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में हादसे का शिकार हुआ भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर, जीवित बचे लोगों की तलाश जारी
नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में गुरेज सेक्टर के बर्फीले इलाके में शुक्रवार को भारतीय सेना का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चीता हेलीकॉप्टर जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर के बरौम इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा अधिकारी के अनुसार खोज दल मौके पर पहुंच गए हैं। अधिकारी ने कहा, "सुरक्षा बलों के खोज दल हेलिकॉप्टर चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं।"
जम्मू-कश्मीर के गुरेज सेक्टर में भारतीय सेना का एक चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। सुरक्षा बलों के तलाशी दल हेलिकॉप्टर के चालक दल के बचाव के लिए बर्फीले इलाके में पहुंच रहे हैं। अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है: डिफेंस ऑफिसियल्स pic.twitter.com/3c28gvOw6m
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 11, 2022
बताया जा रहा है कि हेलीकॉप्टर चीता उत्तरी कश्मीर में गुरेज सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास दूर-दराज के एक इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के बीमार कर्मी को लेने जा रहा था। इसी वक्त ‘चीता’ दुर्घटनाग्रस्त हो गया। उन्होंने बताया कि हादसे के कारण और किसी के हताहत होने की तत्काल कोई जानकारी नहीं है।
एक अधिकारी ने बताया कि हेलीकॉप्टर उतरने ही वाला था, लेकिन मौसम खराब होने की वजह से उसने नियंत्रण खो दिया। दुर्घटना उत्तरी कश्मीर के बांदीपुरा जिले के गुरेज सेक्टर में गुजरां नाले के पास हुई। अधिकारियों ने बताया कि बचाव दल को रवाना किया गया है और हवाई टोही दल जीवित बचे लोगों की तलाश कर रहा है। उन्होंने बताया कि हादसे से जुड़ी विस्तृत जानकारियां अभी नहीं मिल पाई है।