Jammu & Kashmir Election Results: एनसी को मिला सबसे बड़ा जनादेश, जीतीं 42 सीटें, भाजपा 29 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर, कांग्रेस के खाते में आईं 6 सीटें

By रुस्तम राणा | Updated: October 8, 2024 18:00 IST2024-10-08T18:00:25+5:302024-10-08T18:00:25+5:30

Jammu & Kashmir Election Results 2024: फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को सबसे बड़ा जनादेश हासिल हुआ है। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है। इसी प्रकार कांग्रेस और पीडीपी क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर के दल हैं। 

Jammu Kashmir Election Results: NC is the largest party, won 42 seats, BJP is second by winning 29 seats, Congress got 6 seats | Jammu & Kashmir Election Results: एनसी को मिला सबसे बड़ा जनादेश, जीतीं 42 सीटें, भाजपा 29 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर, कांग्रेस के खाते में आईं 6 सीटें

Jammu & Kashmir Election Results: एनसी को मिला सबसे बड़ा जनादेश, जीतीं 42 सीटें, भाजपा 29 सीटें जीतकर दूसरे नंबर पर, कांग्रेस के खाते में आईं 6 सीटें

Highlightsमहबूबा मुफ्ती की पीडीपी के खाते में महज तीन सींटे आई हैंमहबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गईंआदमी पार्टी ने भी राज्य विधानसभा चुनाव में अपना खाता खोल लिया है

Jammu & Kashmir Election Results 2024: जम्मू और कश्मीर विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। फारूक अब्दुल्ला की नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) को सबसे बड़ा जनादेश हासिल हुआ है। जबकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) दूसरे नंबर की पार्टी बनकर उभरी है। इसी प्रकार कांग्रेस और पीडीपी क्रमश: तीसरे और चौथे नंबर के दल हैं। 

चुनाव आयोग के डेडा के अनुसार, एनसी को राज्य की 90 विधानसभा सीटों में से 42 सीटें आई हैं। जनादेश को लेकर  एनसी प्रमुख ने कहा, "लोगों ने अपना जनादेश दे दिया है, उन्होंने साबित कर दिया है कि वे 5 अगस्त (धारा 370 का निरस्तीकरण) को लिए गए फैसले को स्वीकार नहीं करते।" उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला राज्य के नए सीएम बनेंगे। 

वहीं भाजपा के खाते में 29 सीटें आई हैं। भाजपा ने जम्मू रीजन में शानदार प्रदर्शन किया है। कांग्रेस जो एनसी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही थी, के खाते में 6 सीटें आई हैं। वह एनसी के साथ मिलकर राज्य में नई सरकार का गठन करने को तैयार है। वहीं महबूबा मुफ्ती की पीडीपी के खाते में महज तीन सींटे आई हैं। महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती श्रीगुफवारा-बिजबेहरा विधानसभा सीट से चुनाव हार गईं। 

आदमी पार्टी ने भी राज्य विधानसभा चुनाव में अपना खाता खोल लिया है। डोडा सीट से आप उम्मीदवार मेहराज मलिक जीत गए हैं। उन्होंने भाजपा के उम्मीदवार गजय सिंह राणा को 4,538 मतों के अंतर से हराकर जीत हासिल की है। सीपीआई(एम) और जम्मू-कश्मीर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस को एक-एक सीट मिली हैं। जबकि 7 निर्दलीय उम्मीदवार इस चुनाव में जीते हैं। 

गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटों के लिए तीन चरणों में मतदान हुआ। मंगलवार को सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू हुई थी। राज्य में साल 2019 में धारा 370 के निरस्तीकरण के बाद पहला चुनाव है। बहुमत के लिए यहां 46 का आंकड़ा है। 

Web Title: Jammu Kashmir Election Results: NC is the largest party, won 42 seats, BJP is second by winning 29 seats, Congress got 6 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे