सुरक्षाबलों को परेशान कर रहे ड्रोन, नशीले पदार्थों और हथियारों की डिलीवरी से हमलों तक की कर रहे कोशिश

By अभिषेक पारीक | Updated: August 3, 2021 17:12 IST2021-08-03T17:07:57+5:302021-08-03T17:12:40+5:30

अब कठुआ जिले के बनियाडी गांव में देर रात को सेना के कैंप के नजदीक ड्रोन जैसी चीज की गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं।

Jammu Kashmir: Drones harassing security forces, trying to deliver narcotics, weapons and attacks also | सुरक्षाबलों को परेशान कर रहे ड्रोन, नशीले पदार्थों और हथियारों की डिलीवरी से हमलों तक की कर रहे कोशिश

प्रतीकात्मक तस्वीर

Highlightsकठुआ जिले के बनियाडी गांव में देर रात सेना के कैंप के नजदीक ड्रोन जैसी चीज की गतिविधि देखी गई है। सेना के कुछ जवानों ने आकाश में ड्रोन जैसी चीज उड़ती देखी, जिसमें लाल रंग की लाइट जल रही थी। सेना ने इसे मार गिराने की कोशिश की, लेकिन ऊंचाई और अंधेरे का फायदा उठाकर ड्रोननुमा चीज लौट गई। 

जम्मूः अब कठुआ जिले के बनियाडी गांव में देर रात को सेना के कैंप के नजदीक ड्रोन जैसी चीज की गतिविधि देखे जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सेना के कुछ जवानों ने आकाश में ड्रोन जैसी चीज उड़ती देखी, जिसमें लाल रंग की लाइट जल रही थी। 

सेना ने इसे मार गिराने के लिए घेराबंदी भी की, लेकिन ऊंचाई और अंधेरे का फायदा उठाते हुए ड्रोननुमा चीज सीमा की ओर वापस लौट गई। मालूम हो कि रविवार को सांबा जिले के बाड़ी ब्राह्मणा में रात 9 से 10 बजे के बीच चार ड्रोन नजर आए थे।

हालत यह है कि प्रदेश में जम्मू से लेकर कठुआ तक के सैंकड़ों किमी के इलाके में पाकिस्तानी द्वारा संचालित ड्रोन सुरक्षाबलों को परेशान किए हुए हैं। यह सुरक्षाबलों के लिए एक नए खतरे के रूप में सामने आ रहे हैं जिनसे निपटने का फिलहाल कोई रास्ता या उपाय सुरक्षाधिकारी नहीं खोज पाए हैं।

पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह भी कहते थे कि जम्मू कश्मीर में ड्रोन के जरिए पाकिस्तान और आतंकी संगठन नई साजिश रच रहे हैं। पिछले कुछ सप्ताह से ड्रोन के जरिए नकदी, नशीली वस्तुएं, हथियार, आईईडी पाकिस्तान से प्रदेश तक लाने की कोशिश की जा रही है। इसी के जरिए जम्मू एयरफोर्स स्टेशन को भी नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया। इसमें शामिल लोगों की पहचान कर ली गई है। एनआईए इस पर लगातार काम कर रही है। इन हमलों को रोकने के लिए लगातार सुरक्षा व्यवस्था पर समीक्षा की जा रही है। यह पाकिस्तान, लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद की धमकी है, लेकिन इसको कामयाब कभी नहीं होने दिया जाएगा।

Web Title: Jammu Kashmir: Drones harassing security forces, trying to deliver narcotics, weapons and attacks also

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे