कश्मीर: लकवाग्रस्त बच्चे को अपना खाना खिलाया, पुलवामा हमले में CRPF टुकड़ी में शामिल था यह जवान, वीडियो

By रोहित कुमार पोरवाल | Updated: May 14, 2019 16:40 IST2019-05-14T16:20:03+5:302019-05-14T16:40:42+5:30

बीती 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ की टुकड़ी में आतंकी हमला हुआ था तब इकबाल सिंह भी उसी काफिले में एक गाड़ी चला रहे थे। बच्चे को खाना खिलाने के मामले में उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।

Jammu Kashmir: CRPF Havaldar Iqbal Singh feeds his lunch to a paralytic child, Video Goes Viral | कश्मीर: लकवाग्रस्त बच्चे को अपना खाना खिलाया, पुलवामा हमले में CRPF टुकड़ी में शामिल था यह जवान, वीडियो

सीआरपीएफ हवलदार इकबाल सिंह कश्मीर में एक लकवाग्रस्त बच्चे को अपने हाथ से अपना खाना खिलाते हुए। (एएनआई द्वारा ट्वीट किए गए वीडियो से लिया गया स्क्रीनशॉट))

Highlightsजम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में एक लकवाग्रस्त बच्चे को सीआरपीएफ जवान ने अपने हाथों से खाना खिलाया।हवलदार इकबाल सिंह भी सीआरपीएफ की उस टुकड़ी का हिस्सा थे जिस पर बीती 14 फरवरी को पुलवामा में आतंकी हमला हुआ था।

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तैनात सीआरपीएफ हवलदार इकबाल सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। समाचार एजेंसी एएनआई ने इकबाल सिंह का वीडियो ट्वीट किया है। वीडियो में इकबाल एक लकवाग्रस्त बताए जा रहे एक बच्चे को अपने हाथ से खाना खिलाते हुए देखे जा रहे हैं।

बताया जा रहा है हवलदार इकबाल सिंह अपना ही लंच बच्चे को खिला देते हैं। बीती 14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ की टुकड़ी में आतंकी हमला हुआ था तब इकबाल सिंह भी उसी काफिले में एक गाड़ी चला रहे थे। बच्चे को खाना खिलाने के मामले में उन्हें सम्मानित भी किया जा चुका है।


हवलदार इकबाल सिंह के इस काम को ट्विटर पर भी खूब सराहा जा रहा है। अक्षय नाम के यूजर ने लिखा, ''इसे कहते हैं मानवता।'' चौकीदार दीप ढिल्लन ने लिखा, ''एक अच्छा इंसान बनो, एक गर्मजोशी वाला, प्यार करने वाला, किसी की मुस्कराहट का कारण बना, किसी को प्यार का अहसास कराने का कारण बनो और लोगों की अच्छाई में विश्वास करो।''


एक यूजर ने लिखा, ''वाहेगुरू जी दा खालसा, वाहेगुरु जी दी फतेह।'' रवि ने लिखा, ''वे सच्चे आदमी हैं।'' जयदीप नाथ ने लिखा, ''इसे मानवता कहते हैं। हर किसी को उसकी तरह होना चाहिए। एक सच्चा आदमी और एक महान सैनिक।''



अमित पांडेय ने लिखा, ''सरदारों का तो दिल होता ही बड़ा है, इंसानियत सीखनी हो तो इनको देखलो।''


चौकीदार दुर्गेश तिवारी ने लिखा, ''इन अलगाववादी कश्मीरियों को कहां ये सब दिखेगा!''


 

Web Title: Jammu Kashmir: CRPF Havaldar Iqbal Singh feeds his lunch to a paralytic child, Video Goes Viral

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे