जम्मू-कश्मीर: 67 वाहनों वाले BSF के काफिले पर आतंकी हमला, CRPF के संयुक्त ऑपरेशन से मिली बड़ी सफलता
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 13, 2021 22:02 IST2021-08-13T22:02:30+5:302021-08-13T22:02:50+5:30
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सीआरफीएफ और बीएसफ ने संयुक्त ऑपरेशन में एक बहुत बड़ी आतंकी गतिविधि को नाकाम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ ने बीएसएफ के काफिले पर हमले को नाकाम किया है.

जम्मू-कश्मीर: 67 वाहनों वाले BSF के काफिले पर आतंकी हमला, CRPF के संयुक्त ऑपरेशन से मिली बड़ी सफलता
जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है. सीआरफीएफ और बीएसफ ने संयुक्त ऑपरेशन में एक बहुत बड़ी आतंकी गतिविधि को नाकाम किया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीआरपीएफ ने बीएसएफ के काफिले पर हमले को नाकाम किया है.
ये सीआरपीएफ और बीएसएफ का एक संयुक्त अभियान था इसमें एक खूंखार आतंकी भी मारा गया है. दरअसल, बीते दिन आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर में जिला कुलगाम के मीर बाजार इलाके में मालपोरा के पास NH-44 पर 67 वाहनों वाले BSF के काफिले पर हमला कर दिया था.
CRPF foils attack on BSF convoy, terrorist neutralized in the joint operation. Yesterday, terrorists had attacked a BSF convoy of 67 vehicles on NH-44 near Malpora, Mir Bazar area of District Kulgam in Jammu & Kashmir: CRPF pic.twitter.com/l0MAqlgCCM
— ANI (@ANI) August 13, 2021
बता दें कि बीते दिन जम्मू कश्मीर के कुलगाम ( Kulgam) में आतंकियों ने घात लगाकर बीएसएफ के काफिले पर हमला कर दिया था. 67 वाहनों वाला ये काफिला जम्मू से श्रीनगर के लिए जा रहा था. काफिले पर गोलीबारी के बाद आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबल का एक जवाबन और नागरिक घायल हो गए थे जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
वहीं इस मामले में संबंधित अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि बीएसएफ के काफिले परउस वक्त हमला हुआ जब वो जम्मू से श्रीनगर के लिए निकला था. अधिकारियों ने कहा, आतंकवादियों ने कुलगाम जिले में काजीगुंड क्षेत्र के मालपोरा में जम्मू-श्रीनगर नेशनल हाइवे पर बीएसएफ के काफिले पर गोलीबारी की. इसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया.