जम्मू-कश्मीर: सीएम महबूबा मुफ़्ती ने सीमा पर लोगों के मारे जाने के बाद की संघर्षविराम की अपील

By भाषा | Updated: May 24, 2018 00:06 IST2018-05-24T00:06:50+5:302018-05-24T00:06:50+5:30

मुख्यमंत्री ने कश्मीर के आंतरिक हिस्सों में केंद्र द्वारा घोषित किए एकतरफा संघर्षविराम की तरह सीमाओं पर संघर्षविराम की भी अपील की।

Jammu-Kashmir: CM Mehbooba Mufti appeals for ceasefire after killing people on the border | जम्मू-कश्मीर: सीएम महबूबा मुफ़्ती ने सीमा पर लोगों के मारे जाने के बाद की संघर्षविराम की अपील

जम्मू-कश्मीर: सीएम महबूबा मुफ़्ती ने सीमा पर लोगों के मारे जाने के बाद की संघर्षविराम की अपील

श्रीनगर, 24 मई: जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पाकिस्तान की गोलाबारी में लोगों के मारे जाने के बाद सीमा पर मौजूदा स्थिति पर बुधवार को गंभीर चिंता जताई तथा लोगों के जान-माल की रक्षा करने के लिए तुरंत शत्रुता खत्म करने की अपील की। 

मुख्यमंत्री ने कश्मीर के आंतरिक हिस्सों में केंद्र द्वारा घोषित किए एकतरफा संघर्षविराम की तरह सीमाओं पर संघर्षविराम की भी अपील की। साथ ही उन्होंने कहा कि इसकी जिम्मेदारी पाकिस्तान पर भी है कि वह क्षेत्र की शांति एवं स्थिरता के हित में सकारात्मक प्रतिक्रिया दें। 

मुख्यमंत्री ने एक बयान में कहा, 'यह जम्मू कश्मीर के लोगों की जिंदगी और संपत्ति तथा सुरक्षा की भावना पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी की जद में आ गई है तथा दूसरी ओर से दागी गई प्रत्येक गोली या मोर्टार केवल इस राज्य के निवासियों को निशाना बनाती है।' महबूबा ने कहा कि सीमाओं पर शत्रुतापूर्ण स्थिति के कारण हर दिन कीमती जानों को गंवाते , संपत्तियों को नष्ट होते और राज्य के सीमावर्ती इलाकों में बड़े पैमाने पर विस्थापन देखना दुखदायी है। 

Web Title: Jammu-Kashmir: CM Mehbooba Mufti appeals for ceasefire after killing people on the border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे