आर्टिकल 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर के ब्लॉक चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की!, मिलेगा आसानी से वॉकओवर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 24, 2019 09:17 AM2019-10-24T09:17:11+5:302019-10-24T09:17:11+5:30

Jammu Kashmir BDC Election 2019: यह चुनाव दलगत आधार पर होंगे और 26,629 पंच और सरपंच मतदान करने और बीडीसी अध्यक्ष का चुनाव लड़ने के योग्य हैं। अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 316 ब्लॉक हैं लेकिन चुनाव 310 में हो रहा है, क्योंकि दो ब्लॉकों में निर्वाचित पंच और सरंपच नहीं है।

Jammu Kashmir Block BDC Polling Counting update bjp will easily win due to congress boycott | आर्टिकल 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर के ब्लॉक चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की!, मिलेगा आसानी से वॉकओवर

आर्टिकल 370 के हटने के बाद से जम्मू-कश्मीर के ब्लॉक चुनाव में बीजेपी की जीत पक्की!, मिलेगा आसानी से वॉकओवर

Highlights नवम्बर 2012 में, उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार ने 143 बीडीसी में चुनाव का ऐलान किया था।माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए यह शायद जम्मू-कश्मीर में अब तक के सबसे आसान चुनाव हैं।

महाराष्ट्र और हरियाणा में एक तरफ विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती की जा रही है। वहीं, जम्मू-कश्मीर में ब्लॉक डिवेलपमेंट काउंसिल के लिए मतदान हो रहा है। लेकिन इस ब्लॉक चुनव में बीजेपी की जीत पक्की मानी जा रही है। कारण है, जम्मू कश्मीर की पार्टियों द्वारा चुनाव का बहिष्कार करना। आर्टिकल 370 के हटने के बाद से जम्मू कश्मीर में पहली बार को होने वाले ब्लॉक विकास परिषद (बीडीसी) चुनाव में 1,065 प्रत्याशी मैदान में हैं जबकि कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। कांग्रेस, नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी के बहिष्कार के ऐलान के बाद बीजेपी का जीतना बिल्कुल आसान लग है। माना जा रहा है कि बीजेपी के लिए यह शायद जम्मू-कश्मीर में अब तक के सबसे आसान चुनाव हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बीडीसी के अध्यक्षों का चुनाव करने वाले कुल मतदाता 26,629 हैं जिनमें 8,313 महिलाएं और 18,316 पुरुष हैं। उन्होंने बताया कि मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा, बीडीसी चुनाव में मतदाता पंचों और सरपंचों की सुरक्षा के भी इंतजाम किए गए हैं। 

अधिकारियों ने बताया कि राज्य में 316 ब्लॉक हैं लेकिन चुनाव 310 में हो रहा है, क्योंकि दो ब्लॉकों में निर्वाचित पंच और सरंपच नहीं है। चार ब्लॉक महिलाओं के लिए आवंटित हैं और वहां कोई महिला प्रत्याशी नहीं है। यह चुनाव मतपत्र से होगा। उन्होंने कहा कि 853 निर्दलियों समेत 1,092 नामांकन सही पाए गए हैं। 

कश्मीर क्षेत्र में, कुपवाड़ा में 2,783, बारामूला में 1,450,बांदीपोरा में 584, गांदरबल में 374, श्रीनगर में 43, बडगाम में 650, पुलवामा में 132, शोपियां में 82 कुलगाम में 168 और अनंतनाग में 763 मतदाता हैं। चुनाव 316 में से 310 ब्लाकों में होगा। नवम्बर 2012 में, उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस सरकार ने 143 बीडीसी में चुनाव का ऐलान किया था और तत्कालीन सरकार ने मई-जून 2011 में पंचायत चुनाव कराए थे।

Web Title: Jammu Kashmir Block BDC Polling Counting update bjp will easily win due to congress boycott

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे