श्रीनगर/नई दिल्ली, 16 जून। बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में पीडीपी के साथ गठबंधन तोड़ दिया है। मुख्यंमंत्री महबूबा मुफ्ती के साथ काम करने को लेकर चले आ रहे मतभेदों को लेकर बीजेपी नेता राम माधव ने मंगलवार को प्रेस कॉफ्रेंस कर घोषणा की कि उन्होंने पीडीपी-बीजेपी गठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया है। ताजा जानकारी के मुताबिक, महबूबा मुफ्ती ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है। उन्होंने शाम 4 बजे पीडीपी नेताओं की बैठक बुलाई है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: महबूबा मुफ्ती ने मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा, शाम 5 बजे करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस
बीजेपी द्वारा गठबंधन तोड़े जाने के बाद सोशल मीडिया पर रिएक्शन का दौर भी शुरू हो चुका है। वहीं कांग्रेस ने पीडीपी को अपना समर्थन देने से मना कर दिया है। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्लाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि, और इसलिए यह हुआ है... हांलाकि इस ट्वीट के मायने क्या है यह तो उन्होंने नहीं बताया लेकिन हो सकता है कि जल्द ही उमर अब्दुल्लाह की नई प्रतिक्रिया सामने आएगी।
यह भी पढ़ें: अलग हुए बीजेपी और पीडीपी के रास्ते, जानें क्या है इस गठबंधन की टाइमलाइन ?
निशांत चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने कहा, बीजेपी को ये समझने में काफ़ी देरी लग गयी की राज्यपाल शासन ही बेहतर विकल्प है .. बहुत कुछ खो दिए बीजेपी ने इस देरी में कश्मीर में।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर: बीजेपी ने पीडीपी से समर्थन वापस लिया, राम माधव ने बतायी फैसले की वजह
इस मामले में पीडीपी नेता नीम अख्तर शाम 5 बजे विस्तार से बात करेंगे। उन्होंने बताया कि मेहबूबा मुफ्ती ने अपना इस्तीफा जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल को सौंप दिया है।
सुनीता गुप्ता नाम की एक यूजर ने कहा, आतंकवादियों के खिलाफ महबूबा मुफ्ती की कमजोर नीति के कारण भारतीय जनता पार्टी ने पीडीपी से समर्थन वापिस लेने का ऐलान लिया , बहुत ही सराहनीय निर्णय।
वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी-पीडीपी गठबंधन के टूटने पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। सीएम केजरीवाल ने बिना बीजेपी का नाम लिए कहा, वो इसे बर्बाद करने के बाद कश्मीर से बाहर हो गए।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें