जम्मू कश्मीर के लिए अच्छी खबर, बीडीसी चुनाव की घोषणा, उसी दिन होगी वोटों की गिनती

By रोहित कुमार पोरवाल | Published: September 29, 2019 09:04 PM2019-09-29T21:04:52+5:302019-09-29T21:04:52+5:30

चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन की अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर होगी। अगर कोई उम्मीदवार नामांकन वापस लेना चाहेगा तो वह 11 अक्टूबर तक वापस ले सकेगा।

Jammu Kashmir: BDC Elections Date Announced, Votes Counting will be the same day | जम्मू कश्मीर के लिए अच्छी खबर, बीडीसी चुनाव की घोषणा, उसी दिन होगी वोटों की गिनती

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsमुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने रविवार (29 सितंबर) को जम्मू-कश्मीर के बीडीस चुनाव की घोषणा कर दी। 24 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के 310 ब्लॉक में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती भी उसी दिन कराई जाएगी। 

जम्मू-कश्मीर से भारतीय संविधान के अनुच्छेद 370 के ज्यादातर प्रावधानों को निष्प्रभावी करने के नरेंद्र मोदी सरकार के फैसले के बाद से सूबे में शांति कायम करने में शासन-प्रशासन को अथक प्रयास करना पड़ा रहा है। इसी बीच सूबे के लिए अच्छी खबर है कि ब्लॉक डिवेलपमेंट काउंसिल (खंड विकास परिषद) के चुनाव के तारीख की घोषणा कर दी गई है। 

मुख्य चुनाव अधिकारी शैलेंद्र कुमार ने रविवार (29 सितंबर) को चुनावी कार्यक्रम की घोषणा करते हुए बताया कि 24 अक्टूबर को जम्मू-कश्मीर के 310 ब्लॉक में चुनाव होंगे। वोटों की गिनती भी उसी दिन कराई जाएगी। 

चुनाव अधिकारी ने बताया कि नामांकन की अधिसूचना एक अक्टूबर को जारी की जाएगी। नामांकन भरने की आखिरी तारीख 9 अक्टूबर होगी। अगर कोई उम्मीदवार नामांकन वापस लेना चाहेगा तो वह 11 अक्टूबर तक वापस ले सकेगा। 24 अक्टूबर को मतदान सुबह 9 बजे शुरू होकर दोपहर के 1 बजे तक चलेगा और उसी दिन 3 बजे मतगणना शुरू होगी। 

चुनाव अधिकारी ने बताया कि 316 ब्लॉक में से 310 के लिए चुनाव कराए जा रहे हैं।


 

पिछले वर्ष चुने गए पंच और सरपंच इस चुनाव के जरिये इन ब्लॉक में बीडीसी चेयरपर्सन को चुनने के लिए मतदान करेंगे। कुल 26,629 लोंग बैलट पेपर के जरिये मतदान करेंगे। 

मुख्य चुनाव अधिकारी ने यह भी बताया कि प्रत्येक उम्मीदवार चुनावी प्रचार में केवल 2 लाख रुपये की राशि तक खर्च कर सकता है। 316 सीटों में से 172 सीटें एससी, एसटी और महिलाओं के लिए आरक्षित हैं।
 

Web Title: Jammu Kashmir: BDC Elections Date Announced, Votes Counting will be the same day

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे