एलओसी से सटे पुंछ में बारिश के बीच सैन्य वाहन पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, पांच जवान शहीद, एक जख्मी

By सुरेश एस डुग्गर | Published: April 20, 2023 08:12 PM2023-04-20T20:12:53+5:302023-04-20T21:20:54+5:30

सेना और पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, जो पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है। घटना के फुटेज में जलते ट्रक के बगल में सड़क पर पड़े सैनिकों के अधजले शव दिखाई दे रहे हैं।

jammu kashmir attack military vehicle grenade amidst rain in Poonch adjacent to LoC five soldiers martyred one injured | एलओसी से सटे पुंछ में बारिश के बीच सैन्य वाहन पर आतंकियों ने किया ग्रेनेड से हमला, पांच जवान शहीद, एक जख्मी

इलाके की घेराबंदी करते हुए राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकवा दी। 

Highlightsस्थानीय लोग और कुछ सैन्यकर्मी आग बुझाते हुए नजर आए।इलाके की घेराबंदी करते हुए राजमार्ग पर वाहनों की आवाजाही रुकवा दी। 

जम्मूः एलओसी से सटे पुंछ जिले के भिम्बर गली इलाके में आज एक सैन्य वाहन पर बारिश के बीच आतंकियों ने हथगोले दागे। इस हादसे में वाहन में आग लगने से पांच सैनिक शहीद हो गए। सेना प्रवक्ता ने इन मौतों की पुष्टि करते हुए कहा है कि हमलावर आतंकियों की तलाश में व्यापक तलाशी अभियान छेड़ा गया है।

भारी बारिश और धुंधलके का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर घात लगाकर हमला किया। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इस घटना में एक अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत राजौरी के सेना अस्पताल ले जाया गया।

सेना प्रवक्ता ने देर शाम को इसकी पुष्टि की कि आतंकवाद रोधी अभियान में जुटे राष्ट्रीय रायफल्स के पांच जवान आतंकियों द्वारा किए गए हमले के कारण शहीद हो गए। उन्होंने बताया कि यह हमला संभवत ग्रनेडों द्वारा किया गया था, जिसके कारण वाहन में आग लग गई और पांच जवानों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि एक जवान अभी भी जिन्दगी और मौत से जूझ रहा है।

उत्तरी कमान मुख्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अपराह्न तीन बजे के करीब राजौरी सेक्टर में भीम्बर गली और पुंछ के बीच सेना के एक वाहन पर भारी बारिश और कम दृश्यता का फायदा उठाते हुए आतंकवादियों ने गोलीबारी की। आतंकवादियों द्वारा संभवत: ग्रेनेड के इस्तेमाल के कारण वाहन में आग लग गई।’’

सेना ने कहा कि सभी पांचों जवान राष्ट्रीय राइफल्स यूनिट के थे और इलाके में आतंकवाद विरोधी अभियानों के लिए तैनात किए गए थे। बयान में कहा गया है कि आतंकियों का पता लगाने के लिए अभियान जारी है और अन्य विवरण का पता लगाया जा रहा है।

इससे पूर्व, जम्मू में रक्षा प्रवक्ता ने बताया था कि पुंछ जिले में भीम्बर गली से संगीओत की ओर जाते समय सेना के एक वाहन में आग लगने से जवानों की मौत हो गई। सेना और पुलिस के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए हैं, जो पुंछ से 90 किलोमीटर दूर है।

पहले यह अंदेशा था कि  क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरी होगी लेकिन जुटाए गए सबूतों से यह साबित हो गया है कि आतंकियों ने खराब मौसम में मौके का फायदा उठाते हुए इस सैन्य वाहन पर ग्रनेडों से हमला किया था जिस कारण वाहन में तत्काल भयानक आग लग गई।

शहीद होने वाले जवान इस हमले का जवाब नहीं दे पाए थे। उन्होंने बताया कि एक जवान अभी भी गंभीर स्थिति में है जिसका इलाज चल रहा है और अतिरिक्त सैनिकों ने क्षेत्र को चारों ओर से घेरे में ले लिया है ताकि हमलावर आतंकियों या उनके समर्थकों को मार गिराया जा सके।

Web Title: jammu kashmir attack military vehicle grenade amidst rain in Poonch adjacent to LoC five soldiers martyred one injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे