अनंतनाग में CRPF जवान और 6 साल के बच्चे की हत्या करने वाला आतंकी मारा गया, श्रीनगर के मालबाग इलाके में ढेर

By भाषा | Updated: July 3, 2020 13:33 IST2020-07-03T13:33:17+5:302020-07-03T13:33:17+5:30

Jammu Kashmir News: कुछ दिनों पहले अनंतनाग में हुए एनकाउंटर में सीआरपीएफ जवान और एक 6 साल बच्चे की हत्या करने वाले आतंकी को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है।

Jammu Kashmir Anantnag encounter terrorist that killed a child dead while one crfp jawan martyred | अनंतनाग में CRPF जवान और 6 साल के बच्चे की हत्या करने वाला आतंकी मारा गया, श्रीनगर के मालबाग इलाके में ढेर

श्रीनगर के मालबाग इलाके में आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsश्रीनगर के मालबाग इलाके में मुठभेड़ में मारा गया आतंकी, जाहिद डास था नाम26 जून को बिजबिहारा में सीआरपीएफ दल पर किया था इसने हमला

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सीआरपीएफ के एक जवान और छह साल के बच्चे की हत्या करने वाले आतंकवादी को सुरक्षा बलों ने श्रीनगर के मालबाग इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। पुलिस ने बताया कि आतंकवादी की पहचान जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट से संबद्ध जाहिद डास के तौर पर हुई है, जिसने 26 जून को दक्षिणी कश्मीर के बिजबिहारा में सीआरपीएफ दल पर हमला किया था।

कश्मीर पुलिस जोन के ट्विटर पर पुलिस महानिदेशक (कश्मीर) विजय कुमार ने ट्वीट किया, ‘अनंतनाग के बिजबिहारा में जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ के कर्मी और छह साल के बच्चे की हत्या करने वाला आतंकवादी जाहिद डास कल श्रीनगर में मुठभेड़ में मारा गया। जम्मू-कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ की बड़ी सफलता।’

गौरतलब है कि अनंतनाग जिले के बिजबिहारा इलाके में पादशाही बाग पुल के पास सीआरपीएफ की 90वीं बटालियन के सड़क सुरक्षा बल पर आतंकवादियों ने हमला कर सीआरपीएफ के एक जवान और एक छह वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी थी। कुमार ने मामले पर विस्तृत जानकारी नहीं दी।

वहीं पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने बृहस्पतिवार रात मालबाग इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। उन्होंने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बल पर गोलियां चलाना शुरू कर दी, बल ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें एक आतंकवादी मारा गया और सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया।

Web Title: Jammu Kashmir Anantnag encounter terrorist that killed a child dead while one crfp jawan martyred

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे