लोकसभा चुनाव 2019: जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंचा नवविवाहित दंपति
By आदित्य द्विवेदी | Updated: April 18, 2019 10:11 IST2019-04-18T10:02:04+5:302019-04-18T10:11:38+5:30
लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान हो रहा है।

शादी के जोड़े में वोट डालने पहुंचा दंपत्ति
जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर में पोलिंग बूथ पर गुरुवार सुबह खुशनुमा नजारा देखने को मिला जब एक नवविवाहित जोड़ा वोटिंग करने के लिए मतदान केंद्र पहुंचा। दूल्हा और दुल्हन पूरी तरह शादी के परिधान में थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जम्मू कश्मीर में धीमा प्रतिदान प्रतिशत को देखते हुए ऐसी पहल मतदाताओं को प्रोत्साहित कर सकती है। देश के अन्य हिस्सों से वोटिंग की अजीबो-गरीब तस्वीरें सामने आ रही हैं। बिहार के भागलपुर में एक 90 वर्षीय महिला गोद में सवार होकर वोट डालने पहुंची।
Jammu & Kashmir: A newly married couple arrive at a polling station in Udhampur to cast their votes for #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/RWTHAmAEwE
— ANI (@ANI) April 18, 2019
इसके अलावा जम्मू कश्मीर में ही 80 वर्षीय महिला जोगिंदरो देवी भी अस्पताल से वोट डालने आई। कठुआ जिला अस्पातल में उनका इलाज चल रहा है। वोट डालने के बाद वो वापस अस्पताल चली जाएंगी।
Jammu & Kashmir: An 80-year-old patient, Jogindero Devi, comes from Kathua district hospital at polling booth number 2, in Kathua, to cast her vote for #LokSabhaElections2019. She will return to the hospital after casting her vote. pic.twitter.com/FaN2yMTIvi
— ANI (@ANI) April 18, 2019
मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के क्रम में सर्च इंजन गूगल ने लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को भी डूडल बनाया। यह डूडल भी पहले चरण में बनाए डूडल की तरह ही है और इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
Bihar: 90-year-old Urmila and Usha cast their votes at polling booth number 39 in Bhagalpur. #LokSabhaElections2019pic.twitter.com/EkKDEasr7W
— ANI (@ANI) April 18, 2019
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 राज्यों और एक केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी की 95 सीटों के लिए मतदान हो रहा है। दूसरे चरण में 95 सीटों पर 15.8 करोड़ मतदाता कुल 1635 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। लोकसभा की 543 सीटों के लिये सात चरणों में चुनाव होना है। मतगणना 23 मई को होगी।
सुबह 9 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक असम में 9.51 प्रतिशत, जम्मू-कश्मीर में .99 प्रतिशत, कर्नाटक में 1.14 प्रतिशत, महाराष्ट्र में .85 प्रतिशत, मणिपुर में 1.78 प्रतिशत, ओडिशा में 2.15 प्रतिशत, तमिलनाडु में .81 प्रतिशत, त्रिपुरा में 0 प्रतिशत, यूपी में 3.99 प्रतिशत, पश्चिम बंगाल में .55 प्रतिशत, छत्तीसगढ़ में 7.75 प्रतिशत, पुडुचेरी में 1.62 प्रतिशत वोटिंग के आंकड़े मिल रहे हैं।