जम्मू-कश्मीर के त्राल इलाके में आतंकियों ने रविवार (नौ फरवरी) देर शाम एक नागरिक की गोली मार कर हत्या कर दी गई है। हालांकि किसी आतंकी गुट ने इस हत्या की जिम्मेदारी नहीं ली है। मौके ओर सुरक्षा बल पहुंच गए हैं और आतंकियों की तलाश को जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, आतंकवादियों ने त्राल इलाके में गुलाम नबी मीर नाम के युवक की हत्या कर दी। इस मामले की सूचना प्रशासन को दी गई। सूचना मिलते ही तत्काल प्रभाव से पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया है।