कश्मीर में पर्यटन उद्योग पर आफत, अगस्त से घरेलू पर्यटकों की संख्या में 87 प्रतिशत की आई गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 9, 2019 08:44 IST2019-12-09T08:44:35+5:302019-12-09T08:44:58+5:30

इसी साल जून और जुलाई में जब किसी को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने की भनक नहीं थी, तब घाटी में क्रमश: 1.62 लाख और 1.49 लाख घरेलू पर्यटक आये। हालांकि, पिछले चार महीने के आंकड़े कुछ और कहानी बता रहे हैं।

Jammu kashmir 87 percent dip in domestic tourists since August after revoking of Article 370 | कश्मीर में पर्यटन उद्योग पर आफत, अगस्त से घरेलू पर्यटकों की संख्या में 87 प्रतिशत की आई गिरावट

अगस्त से घरेलू पर्यटकों की संख्या में 87 प्रतिशत की गिरावट (फाइल फोटो)

Highlightsजम्मू-कश्मीर में पिछले चार में पर्यटकों की संख्या में आई भारी कमीघरेलू पर्यटकों की संख्या में 87 प्रतिशत, विदेश पर्यटकों की संख्या में भी 82 प्रतिशत की गिरावट

जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने का बड़ा असर इस नये केंद्र शासित प्रदेश में पर्यटन पर भी पड़ा है। इस साल अगस्त से नवंबर के बीच 32,000 से कुछ अधिक घरेलू पर्यटक ही कश्मीर घूमने गये।

इन चार महीनों के आंकड़ों को देखें तो जम्मू-कश्मीर में पिछले साल के मुकाबले घरेलू पर्यटकों की संख्या में 87 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले साल इस अवधि में घरेलू पर्यटकों की संख्या करीब 2.49 लाख थी। वहीं, विदेश पर्यटकों की संख्या में भी 82 प्रतिशत की गिरावट आई है।

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस साल जम्मू-कश्मीर में पर्यटन के लिए लिहाज से नवंबर सबसे अच्छा महीना रहा। इस महीने में 10,946 घरेलू और 1,140 विदेशी पर्यटक आए। ये सितंबर की संख्या से दोगुने से कुछ अधिक है। आर्टिकल-370 हटाये जाने के बाद जम्मू-कश्मीर में 10 अक्टूबर से आधिकारिक रूप से ट्रैवल बैन हटाये गये थे। हालांकि, आंकड़े बता रहे हैं कि पर्यटन के लिहाज से बहुत फायदा अभी इस केंद्र शासित प्रदेश को नहीं हुआ है।

श्रीनगर के राजबाग में एक होटल के मालिक परवेज बाबा के अनुसार उनके 24 कमरों में से इस हफ्ते केवल 4 कमरे किराये पर दिये जा सके। ये भी अहम है कि इन कमरों को उन्हें सामान्य कीमत से आधे पर किराये पर देना पड़ा। 

वैसे इसी साल जून और जुलाई में जब किसी को जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाये जाने की भनक नहीं थी, तब घाटी में क्रमश: 1.62 लाख और 1.49 लाख घरेलू पर्यटक आये। जम्मू-कश्मीर पर्यटन के अनुसार ये पिछले साल की इस अवधि से करीब 27 प्रतिशत अधिक था। सूत्रों के अनुसार अमरनाथ यात्रा को अगर अगस्त में हुए फैसले से पहले बीच में नहीं रोका जाता तो पर्यटकों की संख्या इससे भी ज्यादा हो सकती थी।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अगस्त से नवंबर के बीच 3, 413 विदेश पर्यटक जम्मू-कश्मीर आये। ये वो अवधि भी थी जब कई देशों ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर नहीं जाने की सलाह दी थी। सरकार की ओर से ट्रैवल बैन हटाये जाने के बाद की बात करें तो अक्टूबर से नवंबर के बीच क्रमश: 21, 413 घरेलू और विदेश पर्यटक आए। ये पिछले साल की इस अवधि के आंकड़े से चौथाई से भी कम है।

Web Title: Jammu kashmir 87 percent dip in domestic tourists since August after revoking of Article 370

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे