Jammu-Kashmir: कठुआ अग्निकांड में 6 लोगों की मौत, मरने वालों में पूर्व DSP और उनकी बेटी भी शामिल; 4 घायल
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: December 18, 2024 10:56 IST2024-12-18T10:55:34+5:302024-12-18T10:56:33+5:30
Jammu-Kashmir: कठुआ की आग में मरने वाली पूर्व डी एस पी अवतार कृष्ण रैना और उनकी बेटी बरखा रैना।

Jammu-Kashmir: कठुआ अग्निकांड में 6 लोगों की मौत, मरने वालों में पूर्व DSP और उनकी बेटी भी शामिल; 4 घायल
Jammu-Kashmir: जम्मू संभाग के कठुआ जिले में एक रिहायशी घर में आग लगने से दो बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस के अनुसार, यह घटना शिव नगर कठुआ के वार्ड नंबर 16 में एक रिहायशी घर में आधी रात को हुई। प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार, आग एक किराये के कमरे में लगे लैंप की वजह से लगी और कमरे के अन्य हिस्सों में फैल गई, जबकि कमरे के अंदर मौजूद व्यक्ति की धुएं की वजह से दम घुटने से मौत हो गई।
पीड़ितों की पहचान घर के मालिक अवतार कृष्ण, 81, गंगा भगत, 17, दानिश भगत, 15, बरखा रैना, 25, तकाश रैना, 3 और अदविक रैना, 4 के रूप में हुई है। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घायलों में स्वर्णा, 61, नीतू देवी, 40, अरुण कुमार और केवल कृष्ण, 69 शामिल हैं। सभी घायलों का इलाज सरकारी मेडिकल कॉलेज और अस्पताल, कठुआ में चल रहा है।
प्रिंसिपल जीएमसी सुरिंदर अत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि यह घटना हाल ही में सेवानिवृत्त हुई हमारी असिस्टेंट मैट्रन से संबंधित है, जो किराए के मकान में रह रही थी। उन्होंने बताया कि इस घटना में छह लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए।
उन्होंने आगे बताया कि घटना रात करीब 2 बजे की है और प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि पूजा कक्ष (जोत) में दीपक के कारण आग लगी और व्यक्ति की मौत दम घुटने से हुई। उन्होंने बताया कि मृतकों के शरीर पर जलने का कोई निशान नहीं है, जबकि चारों घायलों की हालत स्थिर है।