अमित शाह झूठ बोल रहे हैं, मुझे घर में नज़रबंद किया गया था: फारूक़ अब्दुल्ला

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 6, 2019 04:11 PM2019-08-06T16:11:12+5:302019-08-06T16:18:15+5:30

मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पेश किया। यह विधेयक सोमवार को राज्यसभा में 125 बनाम 61 मतों से पारित हो गया। सोमवार को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करने की अधिसूचना जारी की।

jammu kashmir 370 Farooq Abdullah said amit shah is lying i was house arrested | अमित शाह झूठ बोल रहे हैं, मुझे घर में नज़रबंद किया गया था: फारूक़ अब्दुल्ला

अमित शाह झूठ बोल रहे हैं, मुझे घर में नज़रबंद किया गया था: फारूक़ अब्दुल्ला

Highlightsगृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि फारूक़ अब्दुल्ला को हिरासत में नहीं रखा गया है।एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले समेत कई विपक्षी सांसदों ने फारूक अब्दुल्ला के सदन में मौजूद न होने का मुद्दा उठाया।

जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को एनडीटीवी से बात करते हुए कहा कि देश के गृहमंत्री अमित शाह झूठ बोल रहे हैं और उन्हें उनके घर में नज़रबंद किया गया था। गृहमंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में एनसीपी की सुप्रिया सुले द्वारा उठाए गये सवाल के जवाब में कहा था की फारूक अब्दुल्ला न तो हिरासत में हैं, न ही उन्हें गिरफ्तार किया गया है। 

81 वर्षीय अब्दुल्ला ने एनडीटीवी से कहा, "मुझे मेरे घर में नजरबंद किया गया था...मैं दुखी हूँ कि गृहमंत्री इस तरह झूठ बोल रहे हैं।" 

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नरेंद्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्रियों फारूक अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को पिछले कुछ दिनों से हिरासत में नजरबंद रखा हुआ था। उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को सोमवार शाम आधिकारिक तौर पर गिरफ्तार कर लिया गया।

मंगलवार को लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पर हो रही बहस के दौरान कई सदस्यों ने श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला के सदन में न मौजूद होने का मुद्दा उठाया। 

मंगलवार को गृहमंत्री अमित शाह ने लोकसभा में जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 पेश किया। यह विधेयक सोमवार को राज्यसभा में 125 बनाम 61 मतों से पारित हो गया। सोमवार को ही राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर को मिले विशेष राज्य के दर्जे को खत्म करने की अधिसूचना जारी की।   

राकांपा (NCP) सांसद सुप्रिया सुले ने कहा, ''लोकसभा में मैं 462 सीट पर बैठती हूं। नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला सीट 461 पर बैठते हैं। वह जम्मू-कश्मीर से चुने गए हैं। हम उन्हें आज नहीं सुन सकते। अगर आप मुझसे पूछेंगे तो यह बहस अधूरी रह जाएगी।'' 

सांसद की इस बात को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, 'फारूक अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया गया और न ही गिरफ्तार किया गया। वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं।' जब सुले ने कहा कि हो सकता है नेशनल कांफ्रेंस नेता अस्वस्थ हों। इस पर शाह ने कहा, 'इसके बारे में डॉक्टर बता सकते हैं। मैं इलाज नहीं कर सकता, यह डाक्टरों को करना है।''

 

English summary :
Former Jammu & Kashmir Chief Minister Farooq Abdullah, while speaking to NDTV on Tuesday, said that the country's Home Minister Amit Shah is lying and was under house arrest.


Web Title: jammu kashmir 370 Farooq Abdullah said amit shah is lying i was house arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे