सीजफायर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में पाकिस्तान ने की ताबड़तोड़ गोलाबारी, 3 भारतीय नागरिक की हुई मौत
By अनुराग आनंद | Updated: April 12, 2020 19:03 IST2020-04-12T18:57:59+5:302020-04-12T19:03:45+5:30
शनिवार को फिर पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पुंछ जिले के मेंढर और शाहपुर किरनी सेक्टर में भी भारी गोलाबारी की।

सीजफायर
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के रंगवार इलाके में रविवार को पाकिस्तान की गोलाबारी में तीन नागरिकों की मौत हो गई है। पाकिस्तान पिछले कुछ दिनों से लगातार संघर्ष विराम का उल्लंघन कर रहा है। पाकिस्तान ने सिर्फ कुपवाड़ा नहीं बल्कि पुंछ जिले के कस्बा और किरनी सेक्टरों में भी संघर्ष विराम का उल्लंघन कर गोलाबारी की।
पाकिस्तान द्वारा किए जा रहे गोलीबारी की भारतीय सेना ने भी जोरदार तरीके से जवाबी कार्रवाई की। मिल रही जानकारी के मुताबिक पिछले कुष दिनों से लगातार पाकिस्तान द्वारा किए गए गोलीबारी में बालाकोट और हीरानगर सेक्टर में मकानों और फसलों को नुकसान पहुंचा है। पाक सेना ने बालाकोट सेक्टर में शनिवार पूरी रात गोले बरसाए। इसके चलते कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
उधर, कठुआ जिले के हीरानगर सेक्टर में बड़े-बड़े गोले दागकर सलाई गांव, जग चंगा और छन टांडा में दहशत फैलाई। इस दौरान दो पशु जख्मी हुए। गेहूं की फसल को भी नुकसान हुआ है।
गौरतलब है कि मुंह की खाने के बाद भी पाकिस्तान बाज नहीं आ रहा है। शनिवार को फिर पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पुंछ जिले के मेंढर और शाहपुर किरनी सेक्टर में भारी गोलाबारी की। इसमें सेना का एक जवान घायल हो गया। इसके अलावा 10 मकानों को भी क्षति पहुंची है। भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। वहीं, देर रात पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के बालाकोट, लंगेट इलाके में भी भारी गोलाबारी की।
Jammu & Kashmir: 3 civilians killed in shelling by Pakistan in Rangwar area of Kupwara district pic.twitter.com/3Jvw1byGso
— ANI (@ANI) April 12, 2020