जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में अनंतनाग में दूसरा मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 18, 2019 11:28 IST2019-06-18T11:28:24+5:302019-06-18T11:28:24+5:30

आतंकवादियों ने सोमवार को पुलवामा जिले में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगे एक वाहन के जरिए सेना के एक पेट्रोल पंप को भी निशाना बनाया था।

Jammu Kahsmir encounter One security personnel lost his life, two terrorists neutralised | जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में अनंतनाग में दूसरा मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

जम्मू-कश्मीर: 24 घंटे में अनंतनाग में दूसरा मुठभेड़, एक जवान शहीद, दो आतंकी ढेर

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में आतंकवादियों के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया। इस मुठभेड़ में सेना ने जैश के दो आतंकियों को भी मार गिराया। गौरतलब है कि सोमवार को जिले में हुई एक अन्य मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गये थे।



दक्षिण कश्मीर जिले के बिजबेहरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में मिली खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने आज सुबह घेराबंदी और तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलियां चलायीं। जवाबी कार्रवाई के साथ ही मुठभेड़ शुरू हो गई। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में एक जवान घायल हो गया। उन्होंने बताया कि उसने एक अस्पताल में दम तोड़ दिया। अंतिम सूचना मिलने तक मुठभेड़ जारी है।

गौरतलब है कि सोमवार को जिले के अचबल इलाके में आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गये थे और एक अन्य अधिकारी एवं दो सैनिक घायल हो गए थे। एक आतंकवादी भी मारा गया था। आतंकवादियों ने सोमवार को पुलवामा जिले में आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) लगे एक वाहन के जरिए सेना के एक पेट्रोल पंप को भी निशाना बनाया था। विस्फोट में नौ जवान और दो नागरिक घायल हो गए। उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह विस्फोट फरवरी में पुलवामा जिले में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमले की जगह से करीब से सीआफकस्फोट विस्फोट स्थल किलोमीटर की दूरी पर हुआ है। इसमें 40 जवान मारे गए थे।

हिंसा का मार्ग छोड़ दो आतंकियों ने किया आत्मसमर्पण-
इसके साथ ही पुलवामा जिले में दो आतंकवादियों ने हिंसा का मार्ग छोड़कर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि दोनों युवकों की जान को खतरा हो सकता है, इसी आशंका से उनका पहचान गुप्त रखी गई है। प्रवक्ता ने बताया, समुदाय के सदस्यों और परिवार की मदद से पुलवामा के दो और युवक मुख्यधारा में लौट आए हैं।

Web Title: Jammu Kahsmir encounter One security personnel lost his life, two terrorists neutralised

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे