Jammu International Border: घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, भारी हथियारों से लैस चार आतंकी को सुरक्षाबलों ने देखा, एक को मार गिराया, लाश लेकर भागे 3 आतंकी
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: December 23, 2023 16:53 IST2023-12-23T16:46:02+5:302023-12-23T16:53:28+5:30
Jammu International Border: जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार तड़के भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा।

photo-ani
Jammu International Border: जम्मू-कश्मीर की शीतकालीन राजधानी जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात सुरक्षाबलों ने शनिवार तड़के यहां घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को नाकाम करते हुए एक आतंकवादी को मार गिराया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों के मुताबिक, जम्मू में अखनूर के खौर सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शनिवार तड़के भारी हथियारों से लैस चार आतंकवादियों के एक समूह को सुरक्षाबलों ने भारतीय क्षेत्र की ओर घुसपैठ की कोशिश करते हुए देखा। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों पर गोलीबारी की और उनमें से एक आतंकवादी को मार गिराया।
#WATCH | Security personnel deployed in the Bafliaz area of Poonch district as a search operation is underway to nab terrorists in the forest area of Dera ki Gali in the Rajouri sector.
— ANI (@ANI) December 23, 2023
(Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/KMZgmgUSy8
सेना की जम्मू स्थित 'व्हाइट नाइट कोर' ने कहा कि 22 और 23 दिसंबर की दरमियानी रात निगरानी उपकरणों के माध्यम से आतंकवादियों की संदिग्ध गतिविधि को देखा गया था। 'व्हाइट नाइट कोर' ने 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ घुसपैठ की बड़ी कोशिश को नाकाम किया गया। आतंकवादियों को उनके एक सहयोगी के शव को आईबी के उस पार घसीटते हुए देखा गया। ’’
रक्षा मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने एक निगरानी उपकरण से रिकॉर्ड की गई एक वीडियो क्लिप साझा की, जिसमें चार आतंकवादी अंधेरे की आड़ में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। अधिकारियों ने कहा कि क्षेत्र पर कड़ी निगरानी रखी गई और दिन की पहली किरण के साथ तलाशी अभियान शुरू किया गया।
अधिकारियों ने कहा कि खून के धब्बों से एक आतंकवादी के मारे जाने की पुष्टि हुई है, जिसके शव को हालांकि उसके सहयोगी घसीटकर पाकिस्तान की ओर ले गए थे। अंतिम सूचना मिलने तक सुरक्षाबलों का अभियान जारी है।