Jammu: बत्ती गुल, स्मार्ट मीटर ऑन, 47 डिग्री में 24 घंटे बिजली

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: May 29, 2024 15:46 IST2024-05-29T15:43:05+5:302024-05-29T15:46:50+5:30

प्रचंड गर्मी इस बार जम्मू कश्मीर में भी नए रिकार्ड बना रही है।

Jammu Heatwave power cut smart meter India Meteorological Department | Jammu: बत्ती गुल, स्मार्ट मीटर ऑन, 47 डिग्री में 24 घंटे बिजली

फाइल फोटो

Highlightsजम्मू संभाग के कई इलाकों में पारा 47 डिग्री को पार 8 से 10 घंटों की बिजली कटौतीस्मार्ट मीटर लगाने से24 घंटे बिजली मिलेगी

Jammu: प्रचंड गर्मी इस बार जम्मू कश्मीर में भी नए रिकार्ड बना रही है। जम्मू संभाग के कई इलाकों में पारा 47 डिग्री को पार कर रहा है और लोगों की बदनसीबी यह है कि इतनी गर्मी में भी 8 से 10 घंटों की बिजली कटौती उन्हें सहन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

यही नहीं, भीषण गर्मी और बिजली की आंख मिचौनी के बीच बिजली विभाग अभी भी कई इलाकों में इस वायदे के साथ स्मार्ट मीटर लगाने की मुहिम छेड़े हुए है कि इनकी स्थापना के उपरांत 24 घंटे बिजली मिलेगी।

इस वायदे की सच्चाई यह है कि तीन सालों से यह वादाखिलाफी खुद बिजली विभाग कर रहा है जो भयानक सर्दी और फिर भयानक गर्मी में 24 घंटे बिजली आपूर्ति करने के वायदों से मुकरने के लिए कई कारण गिना दे रहा है। और हर बार घोषित व अघोषित बिजली कटौती के समय कसे बढ़ा देता है।

हालत यह है कि प्रचंड गर्मी के कारण बाजार सुने पड़े हुए हैं और पहाड़ आने वालों की गर्मी से दहकने लगे हैं। लोगों की दौड़ पहाड़ीस्थलों की ओर तो है पर वहां भी उन्हें बिजली कटौती के साथ ही प्रकृति की बेरहमी सहन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

यह इसी से स्पष्ट है कि क्षमता से अधिक भरे हुए कश्मीर के पर्यटनस्थलों पर जाने वालों को भी बिजली कटौती और तापमान में वृद्धि का स्वाद चखना पड़ रहा है। यह जानकार हैरानगी होगी की कश्मीर में भी पिछले कई दिनों से हीट वेव इसलिए चल रही है क्योंकि जिस तरह से कश्मीर आने वालों की संख्या नया रिकार्ड बना रही है ठीक उसी प्रकार गर्मी भी नए सोपान पर है।

इतना जरूर था कि जम्मू कश्मीर में बढ़ती गर्मी को देखते हुए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने जम्मू संभाग के ग्रीष्मकालीन क्षेत्र में सरकारी और मान्यता प्राप्त निजी स्कूलों के लिए एक जून से 46 दिनों की ग्रीष्मकालीन छुट्टी की घोषणा जरूर की है।

और जम्मू के जिला मजिस्ट्रेट ने क्षेत्र में हो रही भीषण गर्मी का हवाला देते हुए दोपहर 12 बजे से 3 बजे के बीच किसी भी वाहन को खींचने या भार ढोने के लिए पशुओं के उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। दरअसल ये फैसला जम्मू कश्मीर में बढ़ती भीषण गर्मी के चलते लिया गया है। पर स्मार्ट मीटर लगा कर 24 घंटों बिजली आपूर्ति करने का वायदा करने की मुहिम से प्रदेशवासियों को कोई राहत नहीं मिली है।

Web Title: Jammu Heatwave power cut smart meter India Meteorological Department

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे