जम्‍मू: सांबा में किरायेदारों का ब्यौरा नहीं देने पर 11 मकान मालिकों पर केस

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 29, 2024 10:59 IST2024-07-29T10:58:10+5:302024-07-29T10:59:32+5:30

पुलिस ने निवासियों से अपील की है कि वे आगे आएं और अपने किरायेदारों और घरेलू सहायकों का पूरा विवरण अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को उपलब्ध कराएं और समय पर सत्यापन करवाएं।

Jammu: Case against 11 landlords for not giving details of tenants in Samba | जम्‍मू: सांबा में किरायेदारों का ब्यौरा नहीं देने पर 11 मकान मालिकों पर केस

(File photo)

Highlightsसांबा में किरायेदारों का ब्यौरा नहीं देने पर 11 मकान मालिकों पर केससांबा, विजयपुर और राजपुरा पुलिस थानों में 11 मामले दर्ज किए गए हैंमजिस्ट्रेट ने पहले ही मालिकों को किराएदारों का पुलिस सत्यापन करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं

जम्‍मू:  जम्‍मू संभाग के जिला सांबा में मकान मालिकों द्वारा अपने किरायेदारों का विवरण नहीं नहीं देने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है। भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सांबा, विजयपुर और राजपुरा पुलिस थानों में 11 मामले दर्ज किए गए हैं।

आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू में किरायेदारों और घरेलू सहायकों की आड़ में आवासीय क्षेत्रों में राष्ट्र विरोधी तत्वों के रहने के कई मामले सामने आने के बाद सत्यापन प्रक्रिया शुरू की गई। इस अभियान के दौरान भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) के तहत सांबा, विजयपुर और राजपुरा पुलिस थानों में 11 मामले दर्ज किए गए हैं। 

सांबा जिला मजिस्ट्रेट ने पहले ही मालिकों को किराएदारों का पुलिस सत्यापन करवाने के आदेश जारी कर दिए हैं। बावजूद इसके कुछ मकान मालिक अपने किरायेदारों की ब्यौरा नहीं दे रहे हैं। पुलिस का मानना है कि किरायेदारों का वेरिफिकेशन नहीं होने के चलते राष्ट्र विरोधी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं, क्योंकि आतंकवादी किरायेदारों के रूप में रहकर आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।

वहीं, पुलिस ने निवासियों से अपील की है कि वे आगे आएं और अपने किरायेदारों और घरेलू सहायकों का पूरा विवरण अपने निकटतम पुलिस स्टेशन को उपलब्ध कराएं और समय पर सत्यापन करवाएं।

Web Title: Jammu: Case against 11 landlords for not giving details of tenants in Samba

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे