जम्मू बस स्टैंड धमाका: ग्रेनेड हमले में हिज्बुल का हाथ, आतंकी यासिर भट्ट गिरफ्तार

By स्वाति सिंह | Published: March 7, 2019 06:47 PM2019-03-07T18:47:55+5:302019-03-07T19:11:19+5:30

पिछले साल मई से लेकर अब तक बस स्टैंड इलाके में आतंकवादियों की तरफ से हथगोले के जरिए किया गया यह तीसरा हमला है। सुरक्षा एजेंसियां इसे शहर में शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं। 

Jammu bus stand blast: Hizbul involve in Grenade attack, militant Yasir Bhatt arrested | जम्मू बस स्टैंड धमाका: ग्रेनेड हमले में हिज्बुल का हाथ, आतंकी यासिर भट्ट गिरफ्तार

जम्मू बस स्टैंड धमाका: ग्रेनेड हमले में हिज्बुल का हाथ, आतंकी यासिर भट्ट गिरफ्तार

जम्मू शहर के बीचों-बीच स्थित भीड़-भाड़ वाले बस स्टैंड इलाके में संदिग्ध आतंकी धमाके में लगभग 28 लोग घायल हो गए हैं। इस घटना के बाद गुरुवार को जम्मू कश्मीर पुलिस ने प्रेस कांफ्रेंस संबोधित किया। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार व्यक्ति का नाम यासिर भट्ट है उसने हिज्बुल कमांडर के कहने पर बस में ग्रेनेड फेंका था। पुलिस के मुताबिक पूछताछ के दौरान यासिर ने हमले की बात खुद काबुल की है। 

पिछले साल मई से लेकर अब तक बस स्टैंड इलाके में आतंकवादियों की तरफ से हथगोले के जरिए किया गया यह तीसरा हमला है। सुरक्षा एजेंसियां इसे शहर में शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने के प्रयास के तौर पर देख रहे हैं। 

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) अस्पताल की प्रधानाचार्या सुनंदा रैना ने बताया, “अब तक 28 घायलों को यहां लाया गया है। इनमें से तीन की हालत गंभीर है और दो का ऑपरेशन किया जा रहा है।” 




जम्मू के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) एम के सिन्हा ने बताया कि प्रारंभिक जांच से लगता है कि किसी ने दोपहर के वक्त बस स्टैंड इलाके में हथगोला फेंका जिसके चलते विस्फोट हुआ। 

तत्काल मौके पर पहुंचे एवं स्थिति का जायजा लेने वाले सिन्हा ने बताया कि विस्फोट के बाद बी सी रोड के आसपास के इलाके की घेराबंदी कर दी गई और हथगोला फेंकने वाले को पकड़ने के लिए बड़े स्तर पर तलाश अभियान चलाया जा रहा है। 

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट में बस स्टैंड पर खड़ी सरकारी बस को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ। 

आईजी ने कहा, “जब भी चौकसी ज्यादा होती है, हम जांच-पड़ताल सख्त कर देते हैं लेकिन किसी-किसी के उससे बच निकलने की आशंका रहती है और यह ऐसा ही मामला लग रहा है।”

उन्होंने लोगों से शांति बनाए रखने का आग्रह करते हुए कहा, “निश्चित तौर पर मंशा सांप्रदायिक शांति एवं सौहार्द बिगाड़ने की थी।” 

उन्होंने बताया कि पुलिस सबूत इकठ्ठे कर रही है और “हम निश्चित तौर पर उसे (हमलावर को) ढूंढ निकालेंगे।” 

धमाके के फौरन बाद लोग सुरक्षित स्थानों पर दौड़े और स्थिति सामान्य होने के बाद उन्हें निकाला गया एवं घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। 

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस गश्त दल फॉरेन्सिक विशेषज्ञों एवं खोजी कुत्तों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा और हमलावर को पकड़ने के लिए तलाश अभियान शुरू किया। 

उन्होंने बताया कि अंतिम खबर आने के वक्त तक तलाश अभियान जारी था।  हालांकि विस्फोट के संबंध में अब तक किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। 

(भाषा इनपुट के साथ)

English summary :
About 28 people have been injured in jammu terrorist blast in a crowded bus stand area located in the middle of Jammu city. After this incident, Jammu Kashmir Police addressed the Press Conference on Thursday. Police said that he arrested person name was Yasir Bhatt, who had thrown the grenade on the bus at the behalf of the Hizbul commander.


Web Title: Jammu bus stand blast: Hizbul involve in Grenade attack, militant Yasir Bhatt arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे