जम्मू: सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध ड्रोन को देखकर की फायरिंग, तलाश जारी

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: August 2, 2022 14:02 IST2022-08-02T13:56:07+5:302022-08-02T14:02:44+5:30

बीएसएफ ने जम्मू में अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास एक संदिग्ध ड्रोन को आसमान में चक्कर लगाते हुए देखा, जिसके बाद सुरक्षा जवानों उस पर फायरिंग झोंकी गई, जिसमें संदिग्ध ड्रोन जमीन पर आ गिरा।

Jammu: Border Security Force opened fire after seeing suspicious drone on the International Border, search continues | जम्मू: सीमा सुरक्षा बल ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर संदिग्ध ड्रोन को देखकर की फायरिंग, तलाश जारी

सांकेतिक तस्वीर

Highlightsबीएसएफ ने जम्मू-कश्मीर की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास चक्कर लगा रहे संदिग्ध ड्रोन को मार गिरायाबीएसएफ जवानों ने गश्त के दौरान जम्मू के कनाचक क्षेत्र में उस संदिग्ध ड्रोन को देखा संदिग्ध ड्रोन रात में 2 बजकर 35 मिनट पर उड़ते हुए पाया गया, जिसमें लाइट ब्लिंक हो रही थी

श्रीनगर: भारत-पाकिस्तान सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने मंगलवार को एक संदिग्ध ड्रोन को मार गिराया, जो उस इलाके में चक्कर में लगा रहा था। इस मामले में बीएसएफ की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों के जवानों ने उस संदिग्ध ड्रोन को अंतर्राष्ट्रीय सीमा के पास आसमान में चक्कर लगाते हुए देखा, जिसके बाद उस पर फायरिंग झोंकी गई, जिसमें संदिग्ध ड्रोन जमीन पर आ गिरा।

समाचार वेबसाइट 'द न्यूज मिनट' के मुताबिक बीएसएफ प्रवक्ता ने इस घटना के संबंध में कहा कि बीएसएफ के जवानों ने गश्त के दौरान जम्मू के कनाचक क्षेत्र में रात में लगभग 2 बजकर 35 मिनट पर एक अज्ञात उड़ने वाली वस्तु देखा, जिसमें लाइट ब्लिंक हो रही थी। अधिकारियों के निर्देश पर जवानों ने संदिग्ध ड्रोन पर गोलीबारी की, जब वह भारत-पाक की अंतरराष्ट्रीय सीमा को पार करने की कोशिश कर रहा था।

उन्होंने कहा कि इसके बाद सैनिकों को वह दिखाई नहीं दिया, जिसके बाद जवान उसकी तलाश में क्षेत्र की तलाशी ले रहे हैं। मामले में बीएसएफ के सुरक्षा अधिकारियों का आरोप है कि पाकिस्तानी सैनिकों अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियार, गोला-बारूद और ड्रग्स को पहुंचाने में ऐसे संदिग्ध ड्रोन का बहुतायद में इस्तेमाल करते हैं, जिन्हें अक्सर सुरक्षाबलों द्वारा या तो पकड़ा जाता है या फिर मार गिराया जाता है।

पूर्व में सुरक्षा बलों ने मार गिराये गये ड्रोन से हथियार और ड्रग्स भी बरामद किए हैं। इतना ही नहीं सुरक्षाबलों के साथ-साथ आईबी ने भी सीमापार से पहुंचाई गई अन्य संदिग्ध सामानों की बरामदगी की है।

संदिग्ध ड्रोन के अलावा एक और खबर आ रही है कि आज तड़के रामबन जिले के गूल अनुमंडल में पुलिस चौकी के पास एक संदिग्ध धमाका हुआ। हालांकि इस विस्फोट में किसी के हताहत या किसी तरह के नुकसान की सूचना अभी तक नहीं मिली है।

इस धमाके के बाद थाने में तैनात पुलिसकर्मियों ने थाने के बाहर निकलकर हवा में कुछ राउंड फायरिंग की। मामले की जानकारी मिलते ही स्थिति का जायजा लेने के लिए जिले के आला पुलिस और सुरक्षा अधिकारी फौरन मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मामले को संदिग्ध मानते हुए थाने की पुलिस को सेना की एक टुकड़ी के साथ पूरे इलाके की तलाशी में लगाया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस विस्फोट में संदिग्ध आतंकियों का हाथ हो सकता है और हो सकता है कि आसपास कहीं आतंक से संबंध रखने वाले लोग छुपे हुए हैं, लेकिन तलाशी अभियान में अभी तक किसी के पकड़े जाने की कोई सूचना नहीं है।

रामबन जिले के आला पुलिस अधिकारी इस संबंध में लगातार निगाह बनाए हुए हैं और मामले की पल-पल की जानकारी सूबे के वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा रहे हैं।

Web Title: Jammu: Border Security Force opened fire after seeing suspicious drone on the International Border, search continues

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे