जम्मू-कश्मीर: शोपियां में फिर मारे गये दो आतंकी, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान किया ढेर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 11, 2019 07:40 AM2019-06-11T07:40:46+5:302019-06-11T07:46:14+5:30

पिछले कुछ महीनों में सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया है। पिछले हफ्ते भी सुरक्षाबलों ने अनंतनाग जिले में पांच आतंकियों को ढेर किया था।

Jammu and Kashmir Two terrorists neutralised in an encounter in Awneera area of Shopian district | जम्मू-कश्मीर: शोपियां में फिर मारे गये दो आतंकी, सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान किया ढेर

जम्मू-कश्मीर: शोपियां में मुठभेड़

Highlightsशोपियां जिले के अवनीरा में मुठभेड़ के दौरान मारे गये आतंकीमंगलवार सुबह शुरू हुई ये मुठभेड़, इसके बाद सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में मंगलवार तड़के सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। यह मुठभेड़ शोपियां जिले के अवनीरा क्षेत्र में हुई। मिली जानकारी के अनुसार इस क्षेत्र में अभी भी सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार तड़के आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच ये मुठभेड़ उस समय शुरू हुई जब सुरक्षाबलों इस क्षेत्र में तलाशी शुरू की। इसी दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। 

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षाबलों ने शोपियां के अवनीरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद मंगलवार तड़के इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। उन्होंने बताया कि आंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की जिसके बाद तलाश अभियान मुठभेड़ में बदल गया। प्रवक्ता ने कहा, 'सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में दो आतंकवादी मारे गए। मुठभेड़ स्थल से हथियार और गोला-बारूद भी बरामद हुआ है।' उन्होंने बताया कि आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है और उनका संबंध किस आतंकवादी संगठन से था यह पता लगाया जा रहा है।


पिछले कुछ महीनों में सेना ने कई आतंकियों को मार गिराया है। पिछले हफ्ते भी अनंतनाग में सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को ढेर किया था। पिछले हफ्ते शनिवार को सुरक्षाबलों ने अनंतनाग के वेरीनाग में एक आतंकी को मारा था जबकि शुक्रवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 4 आतंकियों को ढेर किया। आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा बलों ने पुलवामा के पंजरान इलाके में घेराबंदी करके तलाश अभियान शुरू किया।

पुलवामा में शुक्रवार को मारे जाने वाले आतंकवादियों में दो वे एसपीओ भी शामिल थे जो कुछ दिन पहले पुलवामा पुलिस लाइन से अपनी राइफल लेकर भाग गए थे। सुरबक्षाबलों ने भी एसओजी के दोनों एसपीओ की मौत की पुष्टि की है। करीब 16 घंटे तक चली इस मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने चारों आतंकवादियों को मार गिराया। शवों की जांच करने पर पाया गया कि मारे जाने वाले चार आतंकवादियों में दो भगौड़े एसपीओ भी शामिल थे। 

(पीटीआई इनपुट के साथ)

Web Title: Jammu and Kashmir Two terrorists neutralised in an encounter in Awneera area of Shopian district

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे