जम्मू-कश्मीरः लश्करे तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकी अरेस्ट, पिस्टल, मैगजीन और आईईडी बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 5, 2022 15:30 IST2022-11-05T15:30:04+5:302022-11-05T15:30:52+5:30

Jammu and Kashmir: पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति प्रतिबंधित संगठन लश्करे तौयबा से जुड़ा है और एक हाइब्रिड आतंकी है। वह गैर स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा बलों पर हमले करने के अवसर की तलाश में था।

Jammu and Kashmir Two hybrid terrorists Lashkar-e-Taiba arrested pistol, magazine and IED recovered | जम्मू-कश्मीरः लश्करे तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकी अरेस्ट, पिस्टल, मैगजीन और आईईडी बरामद

गैर स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा बलों पर हमले करने के अवसर की तलाश में था।

Highlightsपहचान रिजवान मुश्ताक वानी के तौर पर हुई है और वह हमरे पट्टन का रहने वाला है।सोपोर पुलिस ने बारामुल्ला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। गैर स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा बलों पर हमले करने के अवसर की तलाश में था।

जम्मूः पुलिस व सेना की 22 आरआर की संयुक्त दल ने गत वीरवार देर रात समय रहते लश्करे तैयबा के दो हाइब्रिड आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया, जो हमले को अंजाम देने की फिराक में थे। यही नहीं दोनों आतंकियों के कब्जे से हथियार व गोला बारूद भी बरामद हुआ है।

पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि दोनों से पूछताछ के आधार पर लश्कर से जुड़े ओवरग्राउंड वर्करों की गिरफ्तारी संभव है। पुलिस ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस और सेना के 22 आरआर ने सोपोर जिले की शाह फैसल मार्केट में नाका लगाया था। इस दौरान एक व्यक्ति, जिसके हाथ में एक बैग था, संदिग्ध हरकत करते पाया गया।

जब उसे रुकने के लिए कहा गया, तो उसने भागने की कोशिश की। पुलिस ने उसे तुरंत पकड़ लिया। तलाशी के दौरान व्यक्ति के पास से एक पिस्टल, एक मैगजीन, कुछ राउंड और एक आईईडी बरामद किया गया। उसकी पहचान रिजवान मुश्ताक वानी के तौर पर हुई है और वह हमरे पट्टन का रहने वाला है।

पुलिस को प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार व्यक्ति प्रतिबंधित संगठन लश्करे तौयबा से जुड़ा है और एक हाइब्रिड आतंकी है। वह गैर स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा बलों पर हमले करने के अवसर की तलाश में था। आगे की पूछताछ में उसने एक और सहयोगी हाइब्रिड आतंकी जमील अहमद पारा के नाम का खुलासा किया, जिसे सोपोर पुलिस ने बारामुल्ला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। दोनों आतंकियों से पुलिस की पूछताछ जारी है।

Web Title: Jammu and Kashmir Two hybrid terrorists Lashkar-e-Taiba arrested pistol, magazine and IED recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे