जम्मू-कश्मीर: रामबन में एक बैग से तीन आईईडी बरामद, पुलिस सतर्क, त्योहारी सीजन में आतंकी साजिश पर सुरक्षाबलों की नजर
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 13, 2022 13:33 IST2022-10-13T13:32:26+5:302022-10-13T13:33:23+5:30
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों को जंगल से एक बैग में तीन आईईडी विस्फोटक बरामद हुए। संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्र में तलाशी शुरू की गई थी।

जम्मू-कश्मीर: रामबन में एक बैग से तीन आईईडी बरामद, पुलिस सतर्क, त्योहारी सीजन में आतंकी साजिश पर सुरक्षाबलों की नजर
जम्मू: रामबन में सुरक्षाबलों ने बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम किया है। जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में सुरक्षा बलों को जंगल से एक बैग में तीन आईईडी विस्फोटक बरामद हुए। अधिकारियों ने गुरुवार ये जानकारी दी। दूसरी ओर त्योहारों के मौसम में जम्मू में आतंकी साजिश को नाकाम बनाने की खातिर जम्मू पुलिस ने नागरिकों का सहयोग मांगा है और कहा है कि वे सतर्क रहें।
रामबन के गूल वन क्षेत्र में सुरक्षाबलों को संदिग्ध बैग से तीन आईईडी बुधवार देर रात बरामद हुए। इसके बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया। साथ ही पुलिस और सुरक्षाबलों की टीम क्षेत्र को घेर कर तलाशी अभियान चलाया।
अधिकारियों ने बताया कि कुछ लोगों की संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने के बाद वन क्षेत्र में तलाशी शुरू की गई थी। तलाशी के दौरान किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है। बम निरोधक दस्ते ने बैग में तीन आईईडी होने की पुष्टि की। इस दौरान क्षेत्र में यातायात की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई थी।
अधिकारियों ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि संदिग्ध आतंकवादियों ने जिले में हमला करने की साजिश रची थी। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
इस बीच आने वाले दिनों में त्योहारों के मद्देनजर भी जम्मू पुलिस सतर्क हो गई है। भीड़भाड़ की आड़ में शरारती तत्व या आतंकी किसी वारदात को अंजाम न दे सकें इसलिए पुलिसकर्मी लगातार शहर के बाजारों में गश्त कर रहे हैं। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की जांच की जा रही है। साथ ही लोगों से शांतिपूर्ण ढंग से त्योहार मनाने की अपील की जा रही है।