जम्मू-कश्मीर: बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने एक नागरिक को गोली मारी, हालत गंभीर
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 24, 2023 19:37 IST2023-02-24T19:37:28+5:302023-02-24T19:37:28+5:30
घायल की पहचान हस्सनपोरा के रहने वाले आसिफ अली गनई के तौर पर की गई है जिसे बिजबिहाड़ा के सब जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।

जम्मू-कश्मीर: बिजबिहाड़ा में आतंकियों ने एक नागरिक को गोली मारी, हालत गंभीर
जम्मू: आतंकियों ने अनंतनाग जिले के बिजबिहाड़ा में एक नागरिक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया है। घायल की पहचान हस्सनपोरा के रहने वाले आसिफ अली गनई के तौर पर की गई है जिसे बिजबिहाड़ा के सब जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसकी देखभाल करने वाले डॉक्टरों के अनुसार, उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हालांकि पुलिस का कहना था कि हमलावर आतंकियों की तलाश को अभियान छेड़ा जा चुका है।