जम्मू-कश्मीरः आतंकवादियों ने राजनीतिक कार्यकर्ता को बनाया निशाना, गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल
By रामदीप मिश्रा | Updated: May 13, 2019 22:41 IST2019-05-13T22:41:52+5:302019-05-13T22:41:52+5:30
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आतंकवादियों ने एक राजनीतिक कार्यकर्ता के ऊपर गोलीबारी कर दी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका उपचार किया जा रहा है।

Demo Pic
जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार देर शाम को शोपियां जिले के चित्रग्राम कलान में आतंकवादियों ने एक राजनीतिक कार्यकर्ता पर गोलीबारी की है, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल युवक को तत्काल प्रभाव से अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, आतंकवादियों ने एक राजनीतिक कार्यकर्ता के ऊपर गोलीबारी कर दी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है और उसका उपचार किया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक यह पता नहीं चल सका है कि आतंकवादियों ने उसे निशाना क्यों बनाया है और किस आतंकी संगठन ने उसके ऊपर हमला किया है।
Jammu and Kashmir: Terrorists have fired upon a political worker at Chitragam Kalan in Shopian. The injured has been admitted to a hospital. More details awaited
— ANI (@ANI) May 13, 2019
इससे पहले जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में सोमवार (13 मई) को सुरक्षाबलों ने जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को गिरफ्तार किया है। जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकी को इंटेलिजेंस से मिली खुफिया जानकारी के गिरफ्तार किया गया। आतंकी का नाम हिलाल अहमद नाइकू है। गिरफ्तारी के बाद आतंकी के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया।
खुफिया विभाग द्वारा ये सूचना मिली थी कि जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी अनंतनाग जिले में छिपा है। सूचना पर सेना की 19 राष्ट्रीय राइफल्स, जम्मू-कश्मीर पुलिस की एसओजी, सीआरपीएफ ने यहां पर सर्च ऑपरेशन चलाया। जिसके बाद जैश आतंकी हिलाल अहमद नाइकू को गिरफ्तार किया गया।