Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाना नेस्तनाबूद और सहयोगी पकड़ा, आठ मैगजीन, असाल्ट राइफल के 400 कारतूस, तीन मैगजीन और एक ग्रेनेड बरामद

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 2, 2024 16:23 IST2024-07-02T16:21:56+5:302024-07-02T16:23:22+5:30

Jammu and Kashmir: बारामुल्ला जिले की सोपोर पुलिस को रविवार की देर शाम पता चला था कि लश्कर का एक आतंकी मददगार मारुती कार में घूम रहा है। वह हथियारों की एक खेप किसी जगह पहुंचाने की कोशिश में था।

Jammu and Kashmir Terrorist hideout destroyed in Kupwara associate caught 8 magazines, 400 cartridges assault rifle, 3 magazines and one grenade recovered | Jammu and Kashmir: कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाना नेस्तनाबूद और सहयोगी पकड़ा, आठ मैगजीन, असाल्ट राइफल के 400 कारतूस, तीन मैगजीन और एक ग्रेनेड बरामद

photo-lokmat

Highlightsसुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया। तीन मैगजीन, 13 कारतूस व एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया है।ठिकाना काफी पुराना लगता है और काफी समय से इस्तेमाल में नहीं था।

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने संयुक्त तौर पर कुपवाड़ा में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान में आतंकियों के एक पुराने ठिकाने का पता लगा उसे नष्ट कर दिया। जबकि सुरक्षाबलों ने उत्तरी कश्मीर के सोपोर में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों का एक सहयोगी को हथियारों के साथ पकड़ा है। इस आतंकी ठिकाने असाल्ट राइफल के 400 कारतूस और एक ग्रेनेड व पिस्तौल बरामद हुई है। बारामुल्ला जिले की सोपोर पुलिस को रविवार की देर शाम पता चला था कि लश्कर का एक आतंकी मददगार मारुती कार में घूम रहा है। वह हथियारों की एक खेप किसी जगह पहुंचाने की कोशिश में था।

कुपवाड़ा से मिली एक सूचना के मुताबिक, दार्दपोरा के जंगल में तलाशी ले रहे सुरक्षाबलों ने आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया। सुरक्षाबलों ने इस ठिकाने की तलाशी के दौरान जंग लगे आठ मैगजीन, असाल्ट राइफल के 400 कारतूस, तीन मैगजीन, 13 कारतूस व एक पिस्तौल और एक ग्रेनेड बरामद किया है।

अधिकारियों ने बताया कि यह ठिकाना काफी पुराना लगता है और काफी समय से इस्तेमाल में नहीं था। इस ठिकाने को नष्ट कर दिया गया है ताकि इसका दोबारा इस्तेमाल न हो सके। दूसरी घटना में माच्छीपोरा में नाका पार्टी ने मारुती कार (जेकेए01एके-4452) को रुकने का संकेत किया। कार चालक ने नाका पार्टी को देखकर वाहन को पीछे की तरफ मोड़कर भागने का प्रयास किया।

नाका पार्टी ने उसका पीछा किया और कार को रोककर कार चालक को पकड़ लिया। कार चालक की पहचान वहीद उल जहूर के रूप में हुई है। वह रफियाबाद के हादीपोरा का रहने वाला है और बीते कुछ समय से श्रीनगर के मुस्तफाबाद एचएमटी में रह रहा है।

उसकी निशानदेही पर कार में छिपाकर रखे गए तुर्किये निर्मित दो पिस्तौल, तीन मैगजीन, 41 कारतूस, दो चाइनीज ग्रेनेड, पिस्तौल का एक साइलेंसर और आइईडी बनाने का सामान बरामद किया। पूछताछ में पता चला कि वहीद उल जहूर लश्कर का मददगार है। वह नौ जून को हादीपोरा सोपोर में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए लश्कर के दो विदेशी आतंकियों के साथ भी कथित तौर पर संपर्क में था।

Web Title: Jammu and Kashmir Terrorist hideout destroyed in Kupwara associate caught 8 magazines, 400 cartridges assault rifle, 3 magazines and one grenade recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे