जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने से फिर रोका गया

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: October 26, 2020 10:37 IST2020-10-26T10:36:06+5:302020-10-26T10:37:54+5:30

भाजपा कार्यकर्ताओं को लाल चौक में तिरंगा फहराने से रोकने के वीडियो, फोटो और खबरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। यूजर्स पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठा रहे हैं और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं।

Jammu and Kashmir: Stopped by hoisting the tricolor at Lal Chowk, Srinagar | जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने से फिर रोका गया

जम्मू-कश्मीरः श्रीनगर के लाल चौक पर तिरंगा फहराने से फिर रोका गया

Highlightsआज तड़के भाजपा के कुपवाड़ा के रहने वाले कुछ कार्यकर्ताओं ने लाल चौक में तिरंगा फहराने की कोशिश की। ये कार्यकर्ता गिनती में थे तो दो-चार पर वे कामयाब नहीं हो पाए।

जम्मू: संविधान के अनुच्छेद 370 को हटाए जाने के एक साल के उपरांत भी यह सवाल सबसे बड़ा है कि क्या कश्मीर में तिरंगा फहराना अपराध है? खासकर श्रीनगर के उस लाल चौक में जहां वर्ष 1992 से इसे फहराने की लगातार कोशिशें की जाती रही हैं। आज कश्मीर पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को तिरंगा फहराने की कोशिश से रोक इस सवाल को फिर से उस समय खड़ा कर दिया है जबकि पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के तिरंगे को लेकर दिए हुए बयान के बाद मचे हुए बवाल के दौर से कश्मीर गुजर रहा है।

आज तड़के भाजपा के कुपवाड़ा के रहने वाले कुछ कार्यकर्ताओं ने लाल चौक में तिरंगा फहराने की कोशिश की। हालांकि ये कार्यकर्ता गिनती में थे तो दो-चार पर वे कामयाब नहीं हो पाए। उन्हें ऐसा करने से रोका था कश्मीर पुलिस के जवानों ने। हालांकि पुलिस अधिकारी इस मामले पर चुप्पी साधे हुए थे कि क्या आज भी लाल चौक में तिरंगा फहराना या लहराना अपराध की श्रेणी में आता है।

भाजपा कार्यकर्ताओं को लाल चौक में तिरंगा फहराने से रोकने के वीडियो, फोटो और खबरें सोशल मीडिया पर धूम मचा रही हैं। यूजर्स पुलिस की इस कार्रवाई पर सवाल भी उठा रहे हैं और पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। पुलिस ने बकायदा तीन भाजपा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार भी किया है और अगर सूत्रों की मानें तो उन पर शांति भंग करने का आरोप लगाया गया है। ऐसे में सबसे बड़ा प्रश्न फिर से यह उठ रहा था कि लाल चौक में तिरंगा फहराने व भारत माता की जय के नारे लगाने से कौन सी शांति भंग हो रही थी।

इसे भूला नहीं जा सकता कि लाल चौक में तिरंगा फहराने की मुहिम वर्ष 1992 में भाजपा नेता मुरली मनोहर जोशी ने आरंभ की थी, जो आज भी जारी है। यह अब जम्मू तक पहुंच चुकी है जहां अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पीडीपी के जम्मू आफिस में तिरंगा फहराने की कोशिश की है। उन्होंने यह कोशिश उस समय की जब पीडीपी प्रमुख महबूबा ने यह बयान दिया था कि जब तक राज्य के झंडे की वापसी नहीं होती, कश्मीर में कोई भी तिरंगे को हाथ नहीं लगाएगा। ऐसे में पहले ही पीडीपी के बयान से प्रदेश में बवाल मचा हुआ था और अब पुलिस ने भाजपा कार्यकर्ताओं को लाल चौक में तिरंगा फहराने की कवायद से रोक खलबली मचा दी है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Stopped by hoisting the tricolor at Lal Chowk, Srinagar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे