जम्मू कश्मीर: बडगाम और सौरा में हुआ आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद
By स्वाति सिंह | Updated: February 27, 2018 11:13 IST2018-02-26T10:45:42+5:302018-02-27T11:13:05+5:30
पहला हमला बड़गाम जिले में हुआ जहां एक वरिष्ठ अलगाववादी नेता की सुरक्षा में तैनात एक पुलिकर्मी को गोली मार दी। वहीं दूसरा हमला श्रीनगर के सौरा में आतंकियों ने पुलिस गार्ड पोस्ट पर हमला कर दिया, इसमें पुलिसकर्मी फारुक अहमद शहीद हो गए।

जम्मू कश्मीर: बडगाम और सौरा में हुआ आतंकी हमला, 2 पुलिसकर्मी शहीद
श्रीनगर, 26 फरवरी: जम्मू एवं कश्मीर में रविवार को दो अलग-अलग आतंकी हमले हुए। जिसमे में दो पुलिसकर्मी शहीद हो गए हैं। पहला हमला बड़गाम जिले में हुआ जहां एक वरिष्ठ अलगाववादी नेता की सुरक्षा में तैनात एक पुलिकर्मी को गोली मार दीगई है। वहीं दूसरा हमला श्रीनगर के सौरा में आतंकियों ने पुलिस गार्ड पोस्ट पर किया गया, इसमें पुलिसकर्मी फारुक अहमद शहीद हो गए।
रविवार को आतंकवादियों ने कुलतार सिंह नामक पुलिसकर्मी की बड़गाम में चरार-ए-शरीफ दरगाह के पास गोली मारकर हत्या कर दी और उसकी राइफल भी लेकर भाग गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, "घायल कांस्टेबल को सौरा के शेर-ए-कश्मीर चिकित्सा विज्ञान संस्थान (एसकेआईएमएस) ले जाया गया, जहां उसने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।"
वहीं दूसरी घटना श्रीनगर के सौरा इलाके में हुई। यहां हुर्रियत नेता फजल हक कुरैशी के घर के बाहर पुलिस चौकी पर आतंकियों ने हमला किया जिसमें कांस्टेबल फारूख अहमद की मौत हो गयी। पुलिस अधिकारी ने बताया है कि इलाके की घेराबंदी कर दी गयी है और आतंकियों को पकड़ने के लिए तलाश की जा रही है। इसके साथ ही डीजीपी एसपी वैद ने दोनों पुलिसकर्मियों की शहादत पर दुःख जाहिर करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा 'बच्चों और सावधान हो जाओ। यह छद्म लड़ाई है जिसके खिलाफ हम जम्मू कश्मीर में लड़ाई लड़ रहे हैं। '
बता दें कि जम्मू और कश्मीर के उड़ी में रेखा पर चल रही भारी गोलाबारी रविवार शाम रुक गई। इससे पहले शनिवार को यह पाकिस्तान की तरफ से भारी फ़ायरिंग हो रही थी। हालांकि भारत ने भी इसका मुहतोड़ जवाब दिया है। इसके अलावा सीमा पर सटे इलाकों को खाली करवाया गया है। सेना और पुलिस सैकड़ों लोगों को वहां से निकालकर सुरक्षित जगहों पर ले गई है।