जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में दो मोस्ट वॉन्टेड आतंकियों की तलाश जारी है। पुलिस ने इन पर 15 लाख का ईनाम घोषित कर दिया है। इन आतंकियों के बारे में जिंदा या मुर्दा कोई भी जानकारी देने पर 15 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
जम्मू कश्मीर की डोडा पुलिस ने जगह-जगह पोस्टर लगाकर ईनाम की घोषणा की है। इसमें कहा गया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान गुप्त रखी जाएगी। इन आतंकियों के बारे में कोई सूचना देने के लिए 9419174761, 9419021328, 9596799001 नंबरों पर संपर्क करें।
गौरतलब है कि इससे पहले अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इनकी पहचान नावेद टाक, हामिद लोन उर्फ हामिद लेलहारी और जुनैद भट की रूप में हुई थी। पुलिस को इन आतंकियों की कई दिनों से तलाश थी।