जम्मू-कश्मीर पंचायत उपचुनाव : 804 सरपंच, पंच निर्विरोध निर्वाचित

By भाषा | Updated: November 27, 2020 23:08 IST2020-11-27T23:08:02+5:302020-11-27T23:08:02+5:30

Jammu and Kashmir Panchayat by-election: 804 sarpanch, panch elected unopposed | जम्मू-कश्मीर पंचायत उपचुनाव : 804 सरपंच, पंच निर्विरोध निर्वाचित

जम्मू-कश्मीर पंचायत उपचुनाव : 804 सरपंच, पंच निर्विरोध निर्वाचित

जम्मू, 27 नवंबर जम्मू-कश्मीर में पंचायत उपचुनावों से पहले करीब 804 सरपंच और पंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। यह जानकारी शुक्रवार को अधिकारियों ने दी।

प्रथम चरण के चुनाव शनिवार को शुरू होंगे।

इस बीच, राज्य के डीजीपी दिलबाग सिंह ने चुनावों के सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की और निगरानी बढ़ाने पर बल दिया।

राज्य के चुनाव आयुक्त के. के. शर्मा ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘करीब 768 पंच और 36 सरपंच निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं।’’

आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक, कश्मीर में 11,500 पद पंच के और 890 पद सरपंच के खाली हैं और जम्मू संभाग में 185 सीट पंच की और 124 सीट सरपंच की खाली हैं।

नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी सहित क्षेत्रीय दलों ने 2018 में पंचायत चुनावों का बहिष्कार किया था। उस वर्ष जम्मू संभाग और कश्मीर घाटी में 83.5 फीसदी मतदान हुआ था।

जिला विकास परिषद् के चुनाव और पंचायत उपचुनाव 28 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच आठ चरणों में होंगे। मतगणना 22 दिसंबर को होगी।

वहीं, जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने शुक्रवार को जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनावों के लिए सुरक्षा इंतजामों की समीक्षा की और निगरानी बढ़ाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान और इसके प्रायोजित एजेंट क्षेत्र में शांति भंग करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर में शनिवार से डीडीसी के पहले चुनाव होने जा रहे हैं।

डीडीसी चुनावों के साथ 12,153 पंचायत क्षेत्रों के भी उपुचनाव होने जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir Panchayat by-election: 804 sarpanch, panch elected unopposed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे