जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से फिर घुसपैठ, सांबा में तीन अलग-अलग जगहों पर दिखे ड्रोन, फायरिंग के बाद लौटे

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 30, 2021 11:29 IST2021-07-30T11:25:37+5:302021-07-30T11:29:05+5:30

सांबा जिले में एक घंटे के अंदर तीन जगहों पर ड्रोन देखे जाने की बात सामने आई है। ये सभी पाकिस्तान की ओर से सीमा पर करके आए थे। फायरिंग के बाद ये पीछे लौट गए।

Jammu and Kashmir: Pakistani Drone seen at three places in Samba returned after firing | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तान की ओर से फिर घुसपैठ, सांबा में तीन अलग-अलग जगहों पर दिखे ड्रोन, फायरिंग के बाद लौटे

सांबा में तीन जगहों पर दिखे ड्रोन (फोटो- एएनआई)

Highlightsएक घंटे में सांबा जिले में तीन अलग-अलग जगहों पर देखे गए ड्रोन पहला ड्रोन करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तानी ड्रोन सदोह गांव के रास्ते भारतीय सीमा मे घुसाअरनिया सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्र कदोयाल में भी शाम सवा आठ बजे ड्रोन जैसी चीज देखे जाने का दावा

जम्मू: बादलों से आसमान साफ होते ही पाकिस्तान की ओर से एक बार फिर नापाक हरकत की गई। सीमा पार से गुरुवार देर रात को सांबा जिले में तीन जगहों पर ड्रोन भेजा गया और सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश की गई। 

सूत्रों के अनुसार नौ बजे के करीब सांबा जिले के चिलयाड़ी, बड़ी ब्राहमणा  आर्मी कैंप व घगवाल के सांदी गांव में आईटीबीपी कैंप के निकट 200 मीटर की उंचाई पर ड्रोन की सफेद लाइट देखी गई। 

सुरक्षा बलों ने करीब आधे घंटे के अंतराल में चिलयाड़ी व 2 अन्य जगहों पर तीन पाकिस्तानी ड्रोन देखे जाने पर त्वरित जवाबी कार्रवाई की। चिलयाड़ी में ड्रोन को निशाना बनाने के लिए गोलियां भी दागी। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान इलाके में चले गए। 

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर

इसी बीच ड्रोन देखे जाने की घटना के बाद सुरक्षाबल हाई अलर्ट पर हैं। सुबह सीमा के पास इलाकों में तलाशी अभियान चलाया जाएगा। अधिकारी कहते हैं कि गांव मावा में गुरुवार शाम को पाकिस्तानी ड्रोन घुस आया, जिसे बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर खदेड़ा। ड्रोन रिगाल गांव की सीमा से पाकिस्तान वापस लौट गया। 

रक्षा सूत्रों के अनुसार गुरुवार शाम करीब साढ़े आठ बजे पाकिस्तानी ड्रोन सदोह गांव के रास्ते भारतीय सीमा मे घुसा और मावा गांव के ऊपर मंडराने लगा। हरकत में आई बीएसएफ की 173वीं वाहिनी के जवानों नें चार राउंड फायर किए। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान लौट गया।

स्थानीय युवाओं के अनुसार उन्होंने मावा पुलिस चौकी के ऊपर एक लाल लाइट को देखा था। कुछ देर के लिए ड्रोन एक जगह ठहरा रहा। बाद में रिगाल गांव की सीमा की ओर बढ़ गया। वहीं अरनिया सेक्टर के सीमावर्ती क्षेत्र कदोयाल में गुरुवार शाम सवा आठ बजे ड्रोन जैसी चीज दिखने से सनसनी फैल गई। लोगों के अनुसार आसमान में लाल और हरी रोशनी वाली कोई चीज मंडरा रही थी।

लोग इसे ड्रोन ही बता रहे हैं, जो गांव कदोयाल से होता हुआ जबोयाल की तरफ चला गया। हालांकि बीएसएफ और अन्य एजेंसियां ड्रोन दिखने की बात से इनकार कर रही हैं। पता चला है कि लाल और हरी रोशनी वाली चीज एयरक्राफ्ट है और इसे बुधवार को भी बिश्नाह इलाके में देखा गया था।

Web Title: Jammu and Kashmir: Pakistani Drone seen at three places in Samba returned after firing

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे