जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के चलते भयंकर ठंड में गर्माई हुई है LoC

By सुरेश एस डुग्गर | Published: December 16, 2019 06:00 PM2019-12-16T18:00:43+5:302019-12-16T18:00:43+5:30

पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी हैं। आज यानी कि सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सीमा पार से भारी गोलाबारी की जा रही है। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है।

Jammu and Kashmir: Pakistan shells forward posts along LoC in Poonch | जम्मू-कश्मीर: पाकिस्तानी सेना की गोलाबारी के चलते भयंकर ठंड में गर्माई हुई है LoC

आज भी उसके तोपखानों ने एलओसी पर कई स्थानों पर नागरिक ठिकानों को गोलों की बरसात से पाट दिया था।

Highlightsसर्दी के बावजूद पाकिस्तान से सटी एलओसी के कई सेक्टरों में गर्मी का माहौल हैयह पाक सेना द्वारा लगातार की जाने वाली गोलाबारी के कारण है

जम्मू-कश्मीर में भयानक सर्दी के बावजूद पाकिस्तान से सटी एलओसी के कई सेक्टरों में गर्मी का माहौल है। यह गर्मी पाक सेना द्वारा लगातार की जाने वाली गोलाबारी के कारण है जिसके निशाने पर पहले सैनिक ठिकाने थे और अब नागरिक। यही कारण था कि आज भी उसके तोपखानों ने एलओसी पर कई स्थानों पर नागरिक ठिकानों को गोलों की बरसात से पाट दिया था। फिलहाल इस ओर कोई क्षति नहीं हुई है पर जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तानी इलाकों में क्षति पहुंचाए जाने का दावा जरूर है।

पाकिस्तान की नापाक हरकत लगातार जारी हैं। आज यानी कि सोमवार को पाकिस्तानी सेना ने पुंछ जिले के मनकोट सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सीमा पार से भारी गोलाबारी की जा रही है। भारतीय सेना पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का माकूल जवाब दे रही है। वहीं मौसम खुलने के बाद अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा बांध निर्माण शुरू होते ही रविवार देर रात पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर एक बार फिर अडंगा डालने की कोशिश की थी। हीरानगर सेक्टर के पनसर और सतपाल पोस्ट के बीच रात साढ़े आठ बजे जेसीबी लगाकर बीएसएफ ने काम शुरू करवाया।

रात सवा नौ बजे पाकिस्तान की ओर से गोलाबारी शुरू कर दी गई। पाकिस्तान की भीखाचक, ठाकुरपुरा, किंगड़ां दे कोठे और अभियाल डोगरा से मोर्टार के साथ रुक-रुक कर गोलाबारी की जाती रही। गोलाबारी शुरू होने के साथ ही ग्रामीण घरों में दुबक गए।

उधर, उत्तरी कश्मीर के बांडीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर में आज सुबह पाकिस्तान ने सेना की अग्रिम पोस्टों के साथ ही रिहायशी इलाकों को निशाना बनाकर गोलाबारी की। दोपहर बाद एलओसी से सटे बख्तूर इलाके में पाकिस्तानी गोले गिरने लगे।

इससे ग्रामीण दहशत में आकर घरों में छिप गए। हालांकि, इसमें किसी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं है। सेना ने करारा जवाब दिया है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान की ओर से एलओसी पर पुंछ तथा राजोरी सेक्टर में गोलाबारी की जा रही है। तीन दिन पहले उड़ी सेक्टर में भी गोले दागे गए थे।

Web Title: Jammu and Kashmir: Pakistan shells forward posts along LoC in Poonch

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे