लाइव न्यूज़ :

अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सुरक्षा और तैनात जवानों का आडिट करेगी बीएसएफ?

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: July 14, 2020 17:53 IST

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर के आईजी एनएस जम्वाल ने जवान के रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद फील्ड कमांडरों को अग्रिम चौकियों में सुरक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए कहा है। इसके साथ आतंरिक सुरक्षा की पड़ताल कर यह पता लगाया जाएगा कि सीमा की सुरक्षा में सेंघ लगाने वाली कोई और काली भेड़ तो नही है।

Open in App
ठळक मुद्देसूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में नशे के कारोबार को चौधरी अकरम नाम के एक तस्कर द्वारा संचालित किया जा रहा है। कुछ स्थानीय तस्कर काम कर रहे हैं। उनके जरिए नशे की खेप को पंजाब तक पहुंचाया जा रहा था।उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सुमित से शुरुआती दौर में पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर जल्द कुछ गिरफ्तारियां हो सकती है।

जम्मूः जम्मू फ्रंटियर की सुरक्षा व वहां तैनात सुरक्षा बल के जवानों का आडिट होने वाला है? अगर सूत्रों की मानें तो जम्मू के सांबा सेक्टर में इंटरनेशनल बार्डर पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के एक जवान के सीमा पार खुफिया एजेंसियों से संबंधों को खुलासा होने के बाद सीमा की सुरक्षा का नए सिरे से आडिट किए जाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। साथ ही जवानों का भी आडिट करवाने पर जोर दिया जा रहा है।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सीमा सुरक्षा बल जम्मू फ्रंटियर के आईजी एनएस जम्वाल ने जवान के रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद फील्ड कमांडरों को अग्रिम चौकियों में सुरक्षा के स्तर को और बेहतर बनाने के लिए कहा है। इसके साथ आतंरिक सुरक्षा की पड़ताल कर यह पता लगाया जाएगा कि सीमा की सुरक्षा में सेंघ लगाने वाली कोई और काली भेड़ तो नही है।

सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान में नशे के कारोबार को चौधरी अकरम नाम के एक तस्कर द्वारा संचालित किया जा रहा है। उसके लिए इस ओर कुछ स्थानीय तस्कर काम कर रहे हैं। उनके जरिए नशे की खेप को पंजाब तक पहुंचाया जा रहा था।

उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार सुमित से शुरुआती दौर में पूछताछ के दौरान मिली जानकारी के आधार पर जल्द कुछ गिरफ्तारियां हो सकती है। यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हथियारों की तस्करी में स्थानीय स्तर पर कोई मिलीभगत तो नही है। सीमा सुरक्षा बल, खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर उन लोगों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है जो हथियारों, नशे की खेप आदि को अपने कब्जे में लेकर इसे पंजाब पहुंचाते थे।

पाकिस्तान की साजिशों को नाकाम बनाने के लिए सीमा सुरक्षा बल की ओर से आईबी पर सुरक्षा ग्रिड को मजबूत बनाया जा रहा है। बरसात के दिनों में सीमा पार से घुसपैठ की कोशिशों में तेजी आएगी। ऐसे हालात में सीमा सुरक्षा बल व जम्मू कश्मीर पुलिस मिलकर नदी, नालों से सटे घुसपैठ के रास्ते को बंद करने की दिशा में कार्रवाई कर रहे हैं। इन हालात में सांबा सेक्टर के मंगूचक्क में पकड़ा गया कांस्टेबल सुमित कुमार पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों के साथ मिलकर देश के दुश्मनों तक हथियार व नशा पहुंचाकर सीमा पार से जारी नारको टेरेरिज्म को शह दे रहा था।

गृह मंत्रालय ने भी सुरक्षा में सेंध के इस मामले को गंभीरता से लिया है। ऐसे में जम्मू फ्रंटियर आतंरिक स्तर पर अग्रिम चौकियों में तैनात सीमा प्रहरियों की पृष्ठभूमि खंगालने की कोशिश कर रही है। सेक्टर कमांडर, जम्मू संभाग में 164 किमी बार्डर की सुरक्षा का जिम्मा संभाल रही बटालियनों के कमांडरों के साथ मिलकर यह सुनिश्चित करेंगी कि विश्वसनीय सीमा प्रहरी ही दुश्मन के मंसूबों को नाकाम बनाने के लिए सीमा पर तैनात हों।

टॅग्स :जम्मू कश्मीरसीमा सुरक्षा बलपाकिस्तानक्राइमगृह मंत्रालय
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

क्रिकेटवैभव सूर्यवंशी की टीम बिहार को हैदराबाद ने 7 विकेट से हराया, कप्तान सुयश प्रभुदेसाई ने खेली 28 गेंदों में 51 रन की पारी, जम्मू-कश्मीर को 7 विकेट से करारी शिकस्त

क्राइम अलर्टNanded Honor Killing: प्रेम संबंध के चलते दलित युवक की हत्या के आरोप में 1 और आरोपी गिरफ्तार, पीड़ित परिवार को दी गई सुरक्षा

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत

भारतउत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोगः 15 विषय और 7466 पद, दिसंबर 2025 और जनवरी 2026 में सहायक अध्यापक परीक्षा, देखिए डेटशीट