जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो के छिपे होने की आशंका, ऑपरेशन जारी

By सुरेश एस डुग्गर | Updated: March 15, 2022 11:47 IST2022-03-15T11:44:20+5:302022-03-15T11:47:12+5:30

जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा जिले के चारसू इलाके में मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया। अभी ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है।

Jammu and Kashmir: One terrorist killed in encounter with security forces in Awantipora | जम्मू-कश्मीर: अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो के छिपे होने की आशंका, ऑपरेशन जारी

अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर (फाइल फोटो)

Highlightsअवंतीपोरा जिले के चारसू इलाके में मंगलवार सुबह शुरू हुई थी मुठभेड़।एक आतंकी मारा गया, अभी दो से तीन और आतंकियों के इलाके में छिपे होने की आशंका है।सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है, फिलहाल मारे गए आतंकी की पहचान नहीं हो सकी है।

जम्मू: अवंतीपोरा जिले के चारसू इलाके में मंगलवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच में मुठभेड़ शुरू हो गई। खबर है कि इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर पुलिस और सेना की एक संयुक्त टीम ने चारसू में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबलों की टीम संदिग्ध स्थान की ओर बढ़ी तो वहां पर पहले से छिपे हुए आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।

कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट करते हुए बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक आतंकी को मार गिराया गया है। अभी ऑपरेशन जारी है। मौके पर सुरक्षाबल तैनात हैं। बताया जा रहा है कि अभी दो आतंकी और छिपे हुए हैं। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर लिया है। इसके लिए आसपास के आने-जाने वाले रास्तों को बंद कर दिया गया है। कुछ नागरिकों को निकाल कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।

पुलिस सूत्रों का कहना है कि इलाके में छिपे आतंकियों की संख्या दो से तीन हो सकती है। फिलहाल एक को मार गिराया या है। ये आतंकी किसी संगठन से संबंधित हैं, फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। अभी भी आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच रूक-रूककर गोलीबारी जारी है। 

पुलिस का कहना है कि मंगलवार तड़के चारसू इलाके में आतंकियों के देखे जाने की सूचना के बाद यहां तलाशी अभियान चलाया गया था। जैसे ही सुरक्षाकर्मी इलाके में पहुंचे और आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया, छिपे आतंकियों ने उन पर गोलीबारी शुरू कर दी।

इससे पहले सोमवार को पुलवामा जिले में सुरक्षा बलों ने जैश-ए- मोहम्मद के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया था। पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा बलों द्वारा औचक जांच के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान अबरार बशीर के रूप में की गई है जो पुलवामा का रहने वाला है। प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी के पास से हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया।

Web Title: Jammu and Kashmir: One terrorist killed in encounter with security forces in Awantipora

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे