Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में नदी में गिरी गाड़ी, 4 लोगों की मौके पर मौत, दो लापता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: January 5, 2025 13:51 IST2025-01-05T13:51:12+5:302025-01-05T13:51:20+5:30

Jammu-Kashmir: उधमपुर के सांसद और केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है.

Jammu and Kashmir Kishtwar Four people died two missing after their vehicle fell into river | Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में नदी में गिरी गाड़ी, 4 लोगों की मौके पर मौत, दो लापता

Jammu-Kashmir: किश्तवाड़ में नदी में गिरी गाड़ी, 4 लोगों की मौके पर मौत, दो लापता

Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में रविवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर नदी में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पद्दार इलाके में हुई दुर्घटना के बाद चालक समेत दो लोग लापता हैं। उन्होंने कहा कि बचाव अभियान जारी है। उधमपुर से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया।

उन्होंने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘यह जानकर दुख हुआ कि वाहन में सवार चार यात्री मृत पाए गए हैं। चालक सहित दो अन्य व्यक्तियों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।

शोकसंतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं।’’ मंत्री ने कहा कि उन्होंने दुर्घटना की रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद किश्तवाड़ के उपायुक्त राजेश कुमार शवन से संपर्क किया। उन्होंने कहा, ‘‘बचाव दल काम कर रहा है। मैं पल-पल की जानकारी ले रहा हूं।’’ 

Web Title: Jammu and Kashmir Kishtwar Four people died two missing after their vehicle fell into river

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे