जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू ने लोगों की समस्याओं को हल करने के लिए शुरू किया इमरजेंसी कॉल सेंटर
By अनुराग आनंद | Updated: April 17, 2020 14:21 IST2020-04-17T14:21:52+5:302020-04-17T14:21:52+5:30
कोरोना महामारी के बीच लोगों की समस्या को सुनने व उनतक सीधे पहुंचने के लिए उपराज्यपाल ने इस कॉल सेंटर की शुरूआत की है।

श्रीनगर DC ने इस बात की जानकारी दी है
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू ने लोगों की शिकायतों को हल करने के लिए प्रदेश में इमरजेंसी कॉल सेंटर को शुरू किया है। इस कॉल सेंटर का उद्घाटन खुद उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू ने किया है। इस बात की जानकारी देते हुए श्रीनगर DC ने बताया कि इसमें IVRS टेक्नोलॉजी है, ज्यादा कॉल भी आते हैं तो हर कॉल अटेंड होती है।
जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर में जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल जी.सी. मुर्मू ने लोगों की शिकायतों को हल करने के लिए पहले #COVID19 इमरजेंसी कॉल सेंटर का उद्घाटन किया। श्रीनगर DC ने बताया कि इसमें IVRS टेक्नोलॉजी है, ज्यादा कॉल भी आते हैं तो हर कॉल अटेंड होती है। pic.twitter.com/UEMHWdA2JB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 17, 2020
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में आज यानी कि शुक्रवार को कोरोना वायरस से पांचवीं मौत हुई है। 70 वर्षीय मरीज ने कश्मीर संभाग के मेडिकल कॉलेज बेमिना में अंतिम सांस ली। उधर, सेना प्रमुख ने बताया कि भारतीय सेना में अभी तक आठ संक्रमित मामले होने की पुष्टि हुई है। जिनमें से 2 डॉक्टर और 1 नर्सिंग सहायक शामिल हैं।
चार अन्य संक्रमितों की सेहत में सुधार हो रहा है। वहीं लद्दाख में मिले एक संक्रमित की रिपोर्ट निगेटिव आई है। अब वह पूरी तरह से ठीक है और ड्यूटी ज्वाइन कर ली है।
वहीं, उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा में जम्मू-कश्मीर के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) के करीब चालीस जवानों को क्वारंटीन किया गया है। जिले के एक एसआई का बेटा संक्रमित पाए जाने के बाद यह कदम उठाया गया। इसके बाद सुरक्षा के तौर पर उसके परिवार वालों और अधिकारी के साथ काम करने वाले सहयोगी 40 कर्मियों को क्वारंटीन किया गया।