Jammu and Kashmir: वैष्णो देवी जाने वालों के रास्ते में जम्मू के सिदड़ा में आईईडी मिली
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: November 4, 2023 22:49 IST2023-11-04T21:11:59+5:302023-11-04T22:49:38+5:30
पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस पर पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध सामग्री की खोज की, तो यह एक टिफिन बॉक्स टाइमर आधारित आईईडी को पाया गया जिसका वजन लगभग दो किलोग्राम था।

Jammu and Kashmir: वैष्णो देवी जाने वालों के रास्ते में जम्मू के सिदड़ा में आईईडी मिली
जम्मू: पुलिस ने शनिवार को जम्मू जिले में एक टिफिन बॉक्स टाइमर आधारित इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) जब्त करने का दावा किया है। यह आईईडी बम उस रास्ते से मिला है जिसका इस्तेमाल वैष्णो देवी जाने वाले करते हैं। कुछ महीने पहले भी इसी मार्ग पर एक ऐसी ही आईईडी बरामद हो चुकी है तथा पिछले साल चार आतंकी भी मारे गए थे।
आधिकारिक तौर पर दी गई जानकारी में पुलिस ने कहा कि शनिवार शाम करीब 05:30 बजे पुलिस को सूचना मिली कि जम्मू में सिदड़ा नरवाल राजमार्ग पर एक पुलिस चौकी के पास कुछ संदिग्ध वस्तु पड़ी है। पुलिस प्रवक्ता ने आगे कहा कि इस पर पुलिस डॉग स्क्वायड के साथ पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और संदिग्ध सामग्री की खोज की, तो यह एक टिफिन बॉक्स टाइमर आधारित आईईडी को पाया गया जिसका वजन लगभग दो किलोग्राम था। जो अब सफल विस्फोट के बाद कब्जे में ले लिया गया है।
प्रवक्ता का कहना था कि पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच चल रही है। बयान में कहा गया है कि तदनुसार अधिक अपडेट साझा किए जाएंगे।