जम्मू कश्मीर: अस्पताल में फायरिंग कर पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ाने के मामले में गृह मंत्रालय ने जारी किए सख्त निर्देश

By कोमल बड़ोदेकर | Published: February 9, 2018 08:29 PM2018-02-09T20:29:31+5:302018-02-09T20:29:54+5:30

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार निर्देशित कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ना हो और जेल की सुरक्षा में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती के निर्देश भी जारी किए हैं।

Jammu and Kashmir: Home Ministry issued strict instructions to release Pakistani terrorists by firing in hospital | जम्मू कश्मीर: अस्पताल में फायरिंग कर पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ाने के मामले में गृह मंत्रालय ने जारी किए सख्त निर्देश

जम्मू कश्मीर: अस्पताल में फायरिंग कर पाकिस्तानी आतंकी को छुड़ाने के मामले में गृह मंत्रालय ने जारी किए सख्त निर्देश

बीते दिनों जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के एक अस्पताल से आंतकियों द्वारा फायरिंग कर पाकिस्तानी कैदी को छुड़ाने की घटना को गंभीरता से लेते हुए केंद्र सरकार ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर सरकार को जेलों और कैदियों को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाने से जुड़े सुरक्षा प्रबंध की समीक्षा करने को कहा है।

इस मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार निर्देशित कर यह सुनिश्चित करने को कहा है कि भविष्य में इस प्रकार की कोई घटना ना हो और जेल की सुरक्षा में सीआरपीएफ जवानों की तैनाती के निर्देश भी जारी किए हैं।

गृह मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि, गृह मंत्रालय ने मुद्दे को गंभीरता से लिया है और भविष्य में इस तरह की घटना ना हो इसे सुनिश्चित करने के लिए राज्य सरकार को सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा करने और कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। 

गौरतलब है कि बीते दिनों कड़ी सुरक्षा के बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने पाकिस्तानी आतंकी नवीद जट्ट को जेल से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया था, लेकिन इस दौरान उसके अन्य आतंकी साथी अस्पताल में फायरिंग कर उसे कड़ी सुरक्षा के बीच से छुड़ाने में कामयाब रहे। इस घटना में दो जवान गंभीर रूप से घायल जबकी दो जवान शहीद हो गए थे।

Web Title: Jammu and Kashmir: Home Ministry issued strict instructions to release Pakistani terrorists by firing in hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे