जम्मू-कश्मीर: राजनाथ सिंह की NSA अजीत डोभाल, SP वैद के साथ हाई लेवल रिव्यू मीटिंग, जड़ से खत्म होगा आतंक!
By कोमल बड़ोदेकर | Updated: July 5, 2018 13:11 IST2018-07-05T12:36:59+5:302018-07-05T13:11:06+5:30
जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हाई लेवल सिक्युरिटी रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं।

जम्मू-कश्मीर: राजनाथ सिंह की NSA अजीत डोभाल, SP वैद के साथ हाई लेवल रिव्यू मीटिंग, जड़ से खत्म होगा आतंक!
श्रीनगर, 5 जुलाई। जम्मू-कश्मीर से आतंकियों का सफाया करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह हाई सिक्युरिटी रिव्यू मीटिंग कर रहे हैं। ये हाई सिक्युरिटी मीटिंग श्रीनगर में की जा रही है जिसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजीत डोभाल जम्मू कश्मीर के डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस एसपी वैद सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस मीटिंग में अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा के बारे में चर्चा की गई है।
वहीं खबर यह भी है कि गृहमंत्री राजनाथ सिंह गुरुवार को खराब मौसम के चलते अमरनाथ यात्रा पर नहीं जा सके। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि राजनाथ जम्मू एवं कश्मीर के दो दिवसीय दौरे के समाप्त होने से पहले गृहमंत्री विभिन्न विकास परियोजनाओं, सुरक्षा और कानून एवं व्यवस्था का जायजा लेंगे।
Jammu and Kashmir: Home Minister Rajnath Singh chairs a high level review meeting in Srinagar. pic.twitter.com/KqUSgUgfQv
— ANI (@ANI) July 5, 2018
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस मीटिंग के जरिए घाटी से आतंकियों के सफाए और अमरनाथ यात्रा की सिक्युरिटी पर चर्चा की गई है। इससे पहले बुधवार को उन्होंने जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल एन.एन.वोहरा से राजभवन में मुलाकात की थी। वे यहां राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल और केंद्रीय गृह सचिव राजवी गौबा के साथ पहुंचे थे।
इससे पहले जम्मू कश्मीर में सीमा और प्रदेश में होने वाले हमलों पर केंद्रीय गृह सचिव राजीव गॉबा के साथ गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने बीते दिनों एक उच्च स्तरीय बैठक की थी। केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा संबंधी समिति की बैठक में गृह सचिव से जम्मू कश्मीर में हुए हमलों की ग्राउंड रिपोर्ट पर विस्तार से बातचीत हुई थी।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर के सब्सक्राइब करें।